2017-02-01 15:39:00

पीसीआईडी और डब्लयूसीसी ने निकाला शांति के लिए शिक्षा पर दस्तावेज़


वाटिकन सिटी, बुधवार, 1 फरवरी 2017 (वीओर सेदोक) : कलीसियाओं के विश्व परिषद (डब्लयूसीसी) की अंतरधार्मिक संवाद व सहयोग कार्यालय के कर्मचारियों और अंतरधार्मिक वार्ता हेतु बने परमधर्मपीठीय परिषद (पीसीआईडी) के सहयोगियों की वार्षिक बैठक अंतरधार्मिक वार्ता हेतु बने परमधर्मपीठीय परिषद के कार्यालय में 30 और 31 जनवरी को हुई।

दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना सप्ताह के कुछ ही दिनों बाद एक साथ मिलने के इस सुन्दर अवसर की सराहना की। उन्होंने अपने बीच मित्रता और विभिन्न संस्कृति और धार्मिक परंपराओं के समुदायों के बीच रचनात्मक संबंधों को बढ़ावा देने वाले उपयोगी सहयोग के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया।

इस बैठक का मुख्य एजेंडा था शांति के लिए शिक्षा पर एक प्रस्तावित संयुक्त दस्तावेज पर विचार-विमर्श करना और अतीत में इसी तरह संयुक्त परियोजनाओं के बारे में चर्चा करना।

बैठक में पूरे वर्ष में किये गये व्यक्तिगत गतिविधियों और नियोजित गतिविधियों पर अपने विचारों का आदान प्रदान किया गया।

अंतरधार्मिक संवाद और सहयोग कार्यालय के कर्मचारियों और अंतरधार्मिक वार्ता हेतु बने परमधर्मपीठीय परिषद के सदस्यों ने आपसी सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की, विशेष रुप से आज के वैश्विक संदर्भ में शांति के लिए शिक्षा पर संयुक्त दस्तावेज़ से संबंधित कार्य को आवश्यक और महत्वपूर्ण माना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.