2017-02-01 15:27:00

ख्रीस्तीयों और मुसलमानों में मतभेद करने वाला कट्टरता को निवाला देता है, अलेप्पो के धर्माध्यक्ष


अलेप्पो, बुधवार,1 फरवरी 2017 (फीदेस) : ″हम सीरिया और मध्य-पूर्वी देशों के ख्रीस्तीय, हमारे और मुसलमानों के बीच मतभेद करने वाले किसी भी भाषण को पसंद नहीं करते हैं ऐसे समय में जब न्याय, शांति और जरूरतमंद लोगों की सहायता दांव पर लगी है।″ अलेप्पो के खलदेई धर्माध्यक्ष अंतोनियो अउदो ने  संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रावधानों पर टिप्पणी की जिन्होंने हाल ही में मुस्लिम बहुमत सात देशों के नागरिकों के लिए सीमाओं के बंद करने से पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में सीरियाई ख्रीस्तीयों और मध्य पूर्वी शरणार्थियों के स्वागत को "प्राथमिकता" दी थी।

खलदेई धर्माध्यक्ष अंतोनियो ने फीदेस से कहा कि "उपाय और कानून" निष्पक्ष होना चाहिए और बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए समान रूप से लागू किया जाना चाहिए। हम ख्रीस्तीयों ने दूसरे देशों में जाने और बसने के लिए मदद नहीं मांगी है पर हम अपनी ही मातृभूमि में शाँति पूर्वक रहना चाहते हैं। हम हमारे देश में शाँति चाहते हैं।

अलेप्पो की वर्तमान स्थिति के बारे धर्माध्यक्ष अंतोनियो ने कहा कि निश्चित रूप से यहाँ अधिक सुरक्षा की व्यवस्था है लेकिन हमारा भविष्य सीरिया के समाधान पर निर्भर करता है। मैं समझता हूँ कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के दृष्टिकोण में परिवर्तन हो रहा है। यह स्पस्ट जाहिर हो गया है कि सीरिया की समस्या का कोई सैन्य समाधान नहीं है परंतु सभी की भागीदारी के साथ केवल राजनीति द्वारा समाधान संभव हो सकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.