2017-01-31 09:53:00

कनाडा हमले की वाटिकन परिषद ने की निन्दा


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 31 जनवरी 2017 (सेदोक): वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय अन्तरधार्मिक सम्वाद परिषद ने कनाडा के एक मस्जिद पर किये गये हमले की कड़ी निन्दा की है जिसमें 06 व्यक्ति मारे गये हैं तथा दर्ज़नों घायल हुए हैं।

कनाडा के केबेक शहर स्थित इस्लामिक सांस्कृतिक केन्द्र पर रविवार को जब हमला हुआ तब लगभग पचास व्यक्ति प्रार्थना के लिये एकत्र थे। गोलीचालन में 06 व्यक्तियों के प्राण चले गये। पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कनाडा सरकार के अनुसार यह एक आतंकवादी हमला था।

सोमवार को वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय अन्तरधार्मिक सम्वाद परिषद ने एक बयान जारी कर इसे "मूर्खतापूर्ण कृत्य" निरूपित किया तथा इसपर गहन शोक एवं आक्रोश व्यक्त किया है। बयान में कहा गया कि इस प्रकार की "समझ से बाहर हिंसा" "मानव जीवन की पवित्रता" का उल्लंघन करती और साथ ही आराधना स्थल एवं प्रार्थना के लिये एकत्र समुदाय की मर्यादा का अतिक्रमण करती है।

वाटिकन के बयान में कनाडा के समस्त मुसलमान समुदाय के प्रति हार्दिक सहानुभूति व्यक्त की गई तथा इस हमले के शिकार बने सभी परिवारों को प्रार्थना का आश्वासन दिया गया।

इसी बीच, सोमवार को ही सन्त पापा फ्राँसिस ने भी कनाडा के कार्डिनल जेराल्ड लाक्रोआ को सम्बोधित एक तार सन्देश में "अकारण हिंसा" की कड़ी निन्दा की तथा संतप्त परिवारों के लिये ईश्वरीय सान्तवना की आर्त याचना की। मृतकों की चिरशांति, घायलों के स्वास्थ्य लाभ तथा समस्त पीड़ित परिजनों को उन्होंने अपने प्रार्थनामय सामीप्य का आश्वासन दिया है।

कनाडा के कार्डिनल जेराल्ड लाक्रोआ हमले के वक्त रोम में ही थे जिनसे व्यक्तिगत मुलाकात कर सन्त पापा फ्राँसिस ने सहानुभूति का प्रदर्शन किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.