2017-01-30 16:08:00

कनाडा की मस्जिद में गोलीबारी के शिकार लोगों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, सोमवार, 30 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने कनाडा की एक मस्जिद में हुई गोलीबारी के शिकार लोगों के प्रति गहन सहानुभूति प्रकट की है।

बीबीसी के अनुसार कनाडा की एक मस्जिद में हुई गोलीबारी में कम से कम छह लोग मारे गए हैं तथा आठ अन्य ज़ख्मी भी हुए हैं। क्वेबेक इस्लामिक कल्चरल सेंटर में रविवार शाम को दर्जनों लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठा हुए थे तभी वहां गोलियों की आवाज सुनी गई।

सोमवार को वाटिकन स्थित प्रेरितिक आवास संत मर्था के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग के उपरांत उन्होंने क्वेबेक के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जेराल्ड सिप्रियन से मुलाकात कर, कनाडा के मस्जिद में आक्रमण के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना का आश्वासन दिया।

संत पापा ने इस दुखद परिस्थिति में ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों को प्रार्थना में एक-दूसरे से जुड़े रहने की सलाह दी।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा फ्राँसिस की ओर से एक तार संदेश प्रेषित कर कनाडा के क्वेबेक शहर स्थित मस्जिद में हुए आक्रमण के शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट की।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूड ने आक्रमण की कड़ी निंदा की तथा इसे मुसलमानों के खिलाफ एक चरमपंथी हमला कहा।

क्वेबेक शहर के इस्लामिक कल्चरल सेंटर के अध्यक्ष मोहम्मद यांगुई ने पत्रकारों से कहा कि रविवार शाम को लोग प्रार्थना के लिए इकट्ठा थे तभी वहां गोलियों की आवाज आई।








All the contents on this site are copyrighted ©.