2017-01-27 16:26:00

यूएस के धर्माध्यक्षों ने की ट्रंम्प द्वारा सीमा रेखा पर दीवार निर्माण की निंदा


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (वीआर) अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने अपनी एक विज्ञाप्ति में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूएस और मेक्सिको की सीमा रेखा में प्रवासियों की रोकथाम हेतु दीवार निर्माण की निंदा की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति के दीवाल निर्माण की आज्ञा की निंदा करते हुए धर्माध्यक्ष जोय भासक्वस प्रवासी समिति के सभापति और आस्टिन धर्मप्रान्त ने कहा कि यह प्रवासियों, विशेषकर, संवेदनशील महिलाओं और बच्चों को देह व्यापार और तस्करी हेतु और अधिक उकसायेगा।

उन्होंने कहा, “मैं संत पापा के कदमों पर चलते हुए लोगों के मध्य सेतु निर्माण करने पर बल दूँगा जिससे बहिष्कार और शोषण की दीवार को नष्ट किया जा सके।” विभाजन, हिरासत और बलपूर्ण प्रवासियों के निर्वासन की योजना के बारे में उन्होंने कहा कि इसके द्वारा परिवारों में बिखराव और समुदाय में भय की भावना उत्पन्न होगी।

धर्माध्यक्षों के पूर्ण समर्पण, करूणा और पुनःनिर्माण के सामान्य विचारधारा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा “हमें डर है कि नीतियाँ जिनकी घोषणा आज की गई संवेदनशील लोगों की सुरक्षा को देश में और भी मुश्किल कर देगी।”  

उन्होंने प्रवसियों के परिवारों के प्रति अपनी प्रतिबधता और एकात्मकता को बनाये रखने की प्रतिज्ञा करते हुए कहा कि हम अपने समुदायों और देश को यह याद दिलाते हैं कि ये परिवार ईश्वर की संतान हैं। हम आप के साथ चलने और आप को यात्रा में सहायता करने के लिए तैयार हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.