2017-01-27 16:14:00

पोलैण्ड मिशनरी की बोलीविया में हत्या


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 27 जनवरी 2017 (वीआर) पोलैण्ड की एक मिशनरी हेलेना केमिके लूटपाट के दौरान कोकाबाम्बा, केन्द्रीय बोलिविया में चाकू मारे जाने के कारण मौत की शिकार हुई।

पोलैण्ट विदेशमंत्रालय के द्वारा दिये गये समाचार के अनुसार स्लभातोरे मिशनरी स्वयसेवी दल की एक सदस्य के रुप में कोकाबाम्बा, केन्द्रीय बोलिविया में बच्चों की देख-रेख का कार्य कर रही हेलेना को मंगलवार, एक लूटपाट की घटना के दौरान चाकू मारा गया जिससे उसकी मौत हो गई।  

फादर एडम जियोलोक्वस्की स्वयंसेवी दल के संचालक ने वाटिकन रेडियो को बतलाया कि पोलैण्ड धर्मबहनों के द्वारा संचालित बच्चों के सेवा केंद्र में रात्रि को हुई लूटपाट की घटना के दौरान हेलेना जाग गई और अपने को बचाने का प्रयास किया लेकिन हाथ, कंधे और छाती में की गई कई वारों के कारण उसे अपनी जान गंवानी प़ड़ी। उन्होंने कहा कि उसने शोर मचाते हुए अन्य स्वयंसेवी सदस्यों को जगाने का प्रयास किया लेकिन आक्रमणकारी भाग निकले।

नवयुवती के बारे में पुरोहित ने कहा कि वह एक खुशमिजाज और क्रियाशील स्वयसेविका थी जो काथलिक कार्यक्रमों की पहल करती थी। पिछले साल विश्व युवा दिवस के अवसर पर एक स्वयंसेविका के रुप में उसने काथलिक शिक्षण समुदाय और स्लभातोरे मिशनरी केन्द्र के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया था।

“वह एक नम्र और अति मददगार व्यक्तित्व की युवती थी जो किसी की भलाई करने में पीछे नहीं हटती थी।” उसके प्रेरिताई कार्य के प्रति जोश और अंतरिक उत्साह का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हर कोई उसके साथ अपना समय व्यतीत करने में आनन्द का अनुभव करता था।”

फादर एडम ने कहा कि स्लभातोरे मिशनरी केन्द्र हेलेना की मृत्यु से शोकित है क्योंकि वह सभों के बीच अपने व्यवहार के कारण अति प्रिय थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.