2017-01-25 14:57:00

ख्रीस्तीय एकता एक साथ मिलकर हासिल की जा सकती है


वाटिकन सिटी, बुधवार 25 जनवरी 2017 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने 25 जनवरी ख्रीस्तीय एकता प्रार्थना की वार्षिक सप्ताह के अंतिम दिन में ख्रीस्तीय एकता को हासिल करने हेतु महत्वपूर्ण बातों पर विश्व के सभी ख्रीस्तीयों को ध्यान देने के लिए प्रेरित किया है।

संत पापा ने संदेश में कहा, ″मैं यह दुहराना पसंद करता हूँ कि ख्रीस्तीय एकता को प्रार्थना, मुलाकात, सुसमाचार प्रचार और साथ-साथ आगे बढ़ते हुए हासिल किया जा सकता है।″

संत पापा फ्राँसिस आज संत पौलुस के मन परिवर्तन के महापर्व पर संत पौल महागिरजाघर में संध्या साढ़े पाँच बजे, संध्या वंदना और ख्रीस्तीय एकता हेतु प्रार्थना के नेतृत्व करेंगें। परमधर्मपीठीय सिस्टीन संगीत दल और अंगलिकन वेस्टमिन्सटर अब्बेय संगीत दल मिलकर धर्मविधि के गानों की अगुवाई करेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.