2017-01-21 15:37:00

संत पापा ने आयरलैंड के धर्माध्यक्षों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): आयरलैंड के काथलिक धर्माध्यक्षों से सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि वे अपनी प्रेरिताई में लोगों की आशा, उनके संघर्ष तथा भय पर ध्यान दें।

कलीसिया के परमाध्यक्ष के साथ अपनी पंचवर्षीय पारम्परिक मुलाकात, "आद लीमिना" के लिये आयरलैंड से रोम पधारे काथलिक धर्माध्यक्षों से मुलाकात कर, सन्त पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को आयरिश धर्माध्यक्षों को सामूहिक रूप से सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने आयरलैंड में काथलिक कलीसिया की स्थिति पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया।

 आयरिश काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष एवं अरमघ महाधर्माध्यक्ष एआमोन मार्टिन ने संत पापा से मुलाकात की व्याख्या करते हुए वाटिकन रेडियो से कहा कि उन्होंने आपस में आयरलैंड की कलीसिया, उसकी चुनौतियों तथा कठिनाईयों के विषय में बातें की, साथ ही, प्रेरिताई के महत्व पर भी चर्चा किया। जहाँ संत पापा ने सुनने की प्रेरिताई पर जोर दिया जिसके द्वारा हम हमारे लोगों की आशा, संघर्ष एवं डर पर ध्यान दे सकें।  

उन्होंने जानकारी दी कि अद लीमिना मुलाकात में परिवार तथा युवाओं तक पहुँचने की आवश्यकता पर भी विचार किया गया, विशेषकर, जिनका विश्वास यौन शोषण एवं ठोकर आदि के कारण धूमिल हो चुका है।

बेलफास्ट में शोषण के मद्देनजर धर्माध्यक्षों ने प्रण किया कि वे कलीसिया भर में शोषण के शिकार लोगों का समर्थन एवं बच्चों की सुरक्षा की पूरी कोशिश करेंगे।  

धर्माध्यक्ष ने बतलाया कि मुलाकात के दौरान गरीबी, निराश्रय तथा उत्तरी आयरलैंड में राजनीतिक संकट के साथ-साथ आज काथलिक कलीसिया में महिलाओं के स्थान आदि विषयों पर खुल कर बातें हुई।

महाधर्माध्यक्ष एआमोन मार्टिन ने यह भी बतलाया कि उन्होंने परिवारों की आगामी विश्व सभा के बारे भी चर्चा की जो अगले वर्ष डबलिन में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर उन्होंने संत पापा को अपने बीच आने हेतु निमंत्रण दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.