2017-01-21 16:08:00

पादुआ कैदखाने के कैदियों के नाम संत पापा का पत्र


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): पादुआ के ‘दूवे पलात्सी’ कैदखाने में नियुक्त पुरोहित डॉन मार्को पोत्सा को एक पत्र प्रेषित कर, संत पापा ने कैदियों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

17 जनवरी को निर्गत इस पत्र में सज़ा, खासकर, आजीवन कारावास की सज़ा पर चिंतन करने हेतु 20 जनवरी को आयोजित सम्मेलन के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा है, ″मुझे मालूम हुआ कि पादुआ के दूवे पलात्सी कैदखाने में सज़ा पर विचार-विमर्श करने हेतु हुए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया है विशेषकर, आजीवन कारावास की सज़ा पर। इस अवसर पर मैं सभी प्रतिभागियों का हार्दिक अभिवादन करता हूँ तथा कैदियों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करता हूँ।″

पत्र में उन्होंने लिखा है, ″मैं आपके करीब हूँ तथा आपके लिए प्रार्थना करता हूँ। मैं आपकी आँखों में कठोर काम, भार तथा निराशा देख सकता हूँ किन्तु उसके साथ ही आशा की एक किरण भी। मैं आपको प्रोत्साहन देता हूँ कि जब आप अपने अंदर झांक कर देखें तो इस आशा को कभी न बुझायें।″

संत पापा ने सम्मेलन के प्रतिभागियों से कहा कि आशा को बनाये रखना हमारा कर्तव्य है।

संत पापा ने सम्मेलन को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि यह मानवीय राह की शिक्षा दे, मानवता सुलभ हो तथा सुरक्षा के रास्ते से पार होते हुए सभी के लिए बेहतर भविष्य की आशा प्रदान करे।

संत पापा ने कैदियों को प्रोत्साहन दिया कि ईश्वर में हमेशा नई शुरूआत करने का अवसर है, सांत्वना प्राप्त करने एवं उनकी करुणा द्वारा पहले की स्थिति में पुनः लौटने की, अतः वे अपने आचरण, विचार तथा आशा को ईश्वर के चरणों सिपूर्द करें।  








All the contents on this site are copyrighted ©.