2017-01-20 15:19:00

अलेप्पो को कार्डिनल जेनारी के आने की प्रतीक्षा


अलेप्पो शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (फोदेस) सीरिया में प्रेरितिक कार्य हेतु नियुक्त कार्डिनल मारियो जेनारी 22 जनवरी सोमवार को होने वाली एक संगोष्टी में सहभागी होने हेतु अलेप्पो के लिए रवाना हुए।

अलेप्पो में प्रेरितिक कार्य हेतु निर्वाचित वाटिकन के प्रधिधर्माध्यक्ष अब्बु खाजेन, ओएफएम ने फीदेस समाचार को दिये गये संवाददाता संदेश में कहा कि यह अलेप्पो के विनाश और देश का सरकार के हाथों में आये नियंत्रण के उपरान्त कार्डिनल के रुप में जेनारी की प्रथम यात्रा है। वाटिकन प्रतिनिधि की इस यात्रा में उनका साथ मान्यवर जोवानी पियेत्रो दल तोसो देगें जो 31 दिसम्बर तक वाटिकन के उदारता संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वयन करने वाली परमधर्मपीठीय समिति के सचिव रहे हैं।

धर्माध्यक्ष खाजेन के कहा कि उन्हें खुशी है क्योंकि अलेप्पो के गैर-ख्रीस्तीय लोग संत पापा फ्राँसिस द्वारा सीरिया के लिए किये जा रहे कार्य हेतु उनका धन्यवाद अदा करते हुए नहीं थकते हैं। अतः यह अवसर उनके लिए संत पापा ने प्रतिनिधि को अपनी कृतज्ञता के भाव अर्पित करने हेतु एक सुन्दर अवसर होगा।

इस मुलाकात की जानकारी कार्य देते हुए उन्होंने कहा कि कार्डिनल जेनारी अलेप्पो में धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, धर्मबन्धुओं और लोकधर्मियों से मिलेंगे। वे ख्रीस्तियों द्वारा संचालित तीन अस्पतालों की भेंट के अलावा दो शरणार्थी शिविरों का भी दौरा करेंगे जो कारितास और येसु संघी शरणार्थी सेवा की देख-रेख में संचालित किया जाता है। वहाँ वे प्रवासी परिवारों और उन लोगों से अपनी मुलाकात करेंगे को विद्रोहियों के गिरफ्त से मुक्त कराये गये हैं। संत पापा के प्रतिनिधि विध्वंस गिरजाघरों का दौरा करते हुए प्रशासनिक और धार्मिक अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। 21 जनवरी शनिवार को वे धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और सम्पूर्ण कलीसिया के विश्वासियों के साथ मिलकर ख्रीस्तीय एकता हेतु जागरण प्रार्थना में सहभागी होते हुए अलेप्पो के पुनर्जन्म हेतु प्रार्थनाएँ अर्पित करेंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.