2017-01-18 16:14:00

नये तरीकों से दया के प्रसार हेतु संत पापा का आग्रह


 वाटिकन रेडियो, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (वीआर रेडियो) : संत पापा फ्राँसिस ने सभी काथलिकों को ईश्वर की करुणा को फैलाने के लिए नये तरीकों की खोज करने और आगे बढ़ाने हेतु सहयोग देने का आह्वान किया है। संत पापा फ्राँसिस के संदेश को ल्योंन के महाधर्माध्यक्ष  कार्डिनल फिलिप्पे बारबरिन ने मंगलवार 16 जनवरी को दया पर विश्व प्रेरिताई की चौथी महासभा (वाकोम 4) में प्रतिभागियों को अवगत कराया। संत पापा ने अंतरराष्ट्रीय महासभा में भाग लेने के लिए अपने निजी प्रतिनिधि के रुप में कार्डिनल को नियुक्त किया है।

वाकोम 4 फिलीपींस में 16 से 20 जनवरी तक चलेगी। जिसकी विषय वस्तु है ″ करुणा के साथ और करुणा के लिए″  अर्थात करुणावान ईश्वर ने हमें बुलाया है ताकि हम उसकी करुणा के दूसरों तक पहुँचा सकें। संत पापा ने सभी विश्वासियों से आग्रह किया है कि हम दया के कामों को करने के लिए नये तरीकों की खोज करें।

कार्डिनल बारबरिन के कहा कि संत पापा उनसे बहुत खुश हैं क्योंकि वे इतना बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय महासभा में में भाग लेने हेतु अनेक देशों से एकत्रित हुए हैं। कार्डिनल बारबरिन ने संत पापा के संदेश को मनिला के यूएसटी क्वाद्रिचेंतेनियल पाविलियोन में पवित्र यूखरिस्त समारोह के दौरान कहा।

कार्डिनल बारबरिन वाकोम 4 के अंतिम दिन शुक्रवार 20 जनवरी को बालंगा बट्टान में वाकोम के प्रतिनिधियों को संत पापा के आधिकारिक संदेश को पढ़ सुनाएंगे.

अंतरराष्ट्रीय महासभा में करीब 5000 स्थायी और 40 देशों के प्रतिभागी उपस्थित हुए हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.