2017-01-17 15:56:00

किर्गिज़स्तान विमान दुर्घटना पर संत पापा फ्राँसिस का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार,17 जनवरी 2017 (संदोक) :  किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक के बाहर एक अवासीय क्षेत्र में कार्गो विमान दुर्घटना के बाद संत पापा फ्राँसिस ने तार संदेश प्रेषित कर दुर्घटना में मरे लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की।

 सन्त पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने विमान दुर्घटना में मरे लोगों के प्रियजनों के नाम तार प्रेषित कर कहा कि संत पापा फ्राँसिस कार्गों विमान दुर्घटना की खबर सुनकर अन्यंत दुःखी हैं। संत पापा मृतकों के प्रति गहन संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को पिता ईश्वर की करुणा के सुपुर्द करते हैं इस दुर्घटना से प्रभावित सभी घायलों के प्रति साहस और स्वास्थ्य लाभ तथा मृतकों के प्रियजनों को दुःख सहने का साहस और धैर्य की कामना करते हैं। खोज और बचाव दल के प्रयासों और उनकी सुरक्षा के लिए वे प्रार्थना करते हैं। संत पापा देश में दिव्य साहस और सांत्वना की कामना करते हैं।

तुर्की कार्गों विमान हांग कांग से उड़ान भरी थी और इस्तांबुल के लिए रवाना होने से पहले मानस हवाई अड्डे पर रोकने के लिए निर्धारित किया गया था। मानस के नजदीक एक गाँव में दुर्घटना हुई जिसमें 37 लोगों के मरने और बहुतों के घायल होने की खबर है। और गाँव के आधे से अधिक घर तहत नहस हो गये हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.