2017-01-16 15:41:00

संत पापा ने संत मरिया सेत्तेविल्ले पल्ली की मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार अपराहन में रोम स्थित संत मरिया सेत्तेविल्ले पल्ली में ख्रीस्तयाग की अनुष्ठान किया। संत पापा ने रोम के समयानुसार 3 बजे अपराहन संत मरिया सेत्तेविल्ले पल्ली के लिए प्रस्थान किये। वहाँ उन्होंने पल्ली के पुरोहितों, कार्यकर्त्ताओं और पल्लीवासियों के साथ समय बिताया।

संत पापा ने व्यक्तिगत रुप से सहायक पल्लीपुरोहित डोन जुसेप्पे बेरारदोनी से मुलाकात की, जो गत् दो वर्षों से लकवा से ग्रस्त हैं। संत पापा ने पल्ली द्वारा आयोजित धर्मशिक्षा के बच्चों और किशोरों तथा पल्ली के प्रेरितिक कार्यों में योगदान देने वाले पल्लीवासियों से मुलाकात की।

संत पापा ने पल्ली के बीमार भाई बहनों से मुलाकात के दौरान कहा कि येसु आपके दुःखों और तकलीफों में आपके पास और आपके साथ रहना चाहते हैं। येसु ने स्वयं कहा है कि यदि तुम बीमार व्यक्ति को देखने जाते हो तो तुम मुझे देखने आते हो। संत पापा ने कहा,″ मुझे मालुम है कि आप बहुत सारी समस्याओं के कारण दुःख सहते हैं। इसे समझना बहुत कठिन है। यह समझने की बात नहीं अपितु अनुभव करने की बात है कि आपके दुःखों में येसु आप के साथ हैं और आपको सांत्वना देते हैं।

संत पापा ने दृढ़करण संस्कार की तैयारी करने वाले किशोरों से कहा कि इस संस्कार को पाने के बाद अपने विवाह के दिन तक संस्कार और पल्ली समुदाय से अलग न रहें। प्रभु ने आपको एक समुदाय में रहने के लिए चुना है।

संत पापा फ्राँसिस ने हाल के वर्षों में बपतिस्मा प्राप्त बच्चों के माता पिताओं को दो सलाह दी पहला कि वे अपने बच्चों के सामने आपस में न झगड़ें और दूसरा यह कि झगड़ने का बाद शांति बनाने के बिना सोने के लिए न जायें। बहस करना जीवन का हिस्सा है पर बच्चे आपको झगड़ते हुए न देखें, इसके लिए आप अलग कमरे में बंद होकर जो भी कहना है दिल खोल कर सब कुछ कह डालें। यह स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। माता पिता को झगड़ते देख बच्चे दुःख सहते हैं उन्हें लगता है कि उनके माता पिता को उनकी कोई परवाह नहीं करते हैं। 

संत पापा ने पवित्र यूखारिस्त के दौरान अपने प्रवचन में पल्ली वासियों को गपशप और दूसरों की निंदा करने से बचे रहने की प्रेरणा दी। प्रेरितों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि येसु के चेलों ने एक दूसरे के बारे में बुरी बातें नहीं कही। वे एक दूसरे के पीठ पीछे किसी की बुराई नहीं की। वह समुदाय जहाँ गपशप होता है येसु के प्रेम का साक्ष्य देने में असमर्थ है।








All the contents on this site are copyrighted ©.