2017-01-14 15:14:00

काथलिक परिवारों से मुलाकात करें, कार्डिनल डी रोज़ारियो


ढाका, शनिवार 14 जनवरी 2017 (एशिया न्यूज) :  ढाका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल डी रोजारियो ने अपने निवास स्थान में आयोजित एक सम्मेलन में उपस्थित 50 पुरोहितों, 20 धर्मबहनों और 30 लोकधर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी पल्ली के परिवारों से मुलाकात कर सुसमाचार की खुशी को बाटें।

उन्होंने कहा, ″बहुत से ख्रीस्तीय परिवार पल्ली से बहुत दूर रहते हैं उन्हें आपलोगों की निकटता और आध्यात्मिक सलाह की जरूरत है।"

"बहुत से ख्रीस्तीय परिवार अनेक कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं,"उन्हें आपके प्रेम और करुणा की जरूरत है। आप उनके पास जाऐं उनसे बातें करें उनकी बातें सुनें। वे आपसे आशा और सांत्वना के चंद शब्द सुनना चाहते हैं।

कार्डिनल डी रोजारियो ने पुरोहितों और धर्मबहनों को प्रेरितिक कार्यों पर विशेष ध्यान दिलाते हुए कहा, ″हमारा मुख्य उद्देश्य ख्रीस्तीय परिवारों के आध्यात्मिक जीवन की देखभाल करना है क्योंकि परिवार एक छोटी कलीसिया है। उन्होंने कहा कि यदि एक पेड़ की जड़ों को काट दिया जाए तो वह पेड़ जिंदा नहीं रह सकता।  इसीलिए हमें परिवारों की देखभाल करनी चाहिए।″  

कार्डिनल डी रोजारियो ने कहा कि बांग्लादेश को ख्रीस्तीय लोगों और परिवारों की आवश्यकतानुसार मदद करने हेतु अधिक प्रशिक्षित लोगों की जरुरत है। परिवार के सभी लोग मिलकर कुछ समय प्रार्थना में बिताएँ। माता पिता बच्चों के लिए प्रार्थना करें बच्चे माता पिता के लिए प्रार्थना करें। सब एक दूसरे के लिए प्रार्थना करें जिससे परिवार में ईश्वर की उपस्थिति का अनुभव कर सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.