2017-01-13 15:43:00

मैकडॉनल्ड्स द्वारा गृहविहीनों हेतु भोजन की व्यवस्था


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (वी आर) वाटिकन संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण समीप खोला गया विवादित मैकडॉनल्ड्स फास्ट फूड की दुकान हज़ारों की संख्या में आवास विहीन लोगों को मुफ्त में भोजन परोसेगी।

मैकडॉनल्ड्स दुकान की शुरूआत साल के शुरूआत में स्थानी लोगों के विरोध के बावजूद वाटिकन के ऐतिहासिक इमारत संत अन्ना प्रवेश द्वारा के समीप खोली गई जो वाटिकन के अतिविशिष्ट स्थानों में से एक है। लेकिन वोरगो पियो, मैकडॉनल्ड्स की एक शाखा और स्थानी सेवा कार्य संगठन “मेदीचीना सोचीलाये” के बीज एक प्रभावकारी समझौता किया गया है जिसके तहत मैकडॉनल्ड्स को हर सोमवार एक हजार लोगों हेतु मुफ्त में खाने की व्यवस्था करनी है जो 16 जनवरी से प्रारम्भ होगी।

दोपहर का खाना जिसे एक विशेष नाम “मैकवाटिकन” दिया गया है उसमें दो मक्खन बर्गर, सेव के टुकड़े और शुद्ध पीने के पानी की एक बोतल दी जायेगी। सेवा कार्य संगठन के निदेशक लुचिया एरकोली ने कहा कि फास्ट फूड के साथ किया गया हमारा अनुबंध बहुत की संतोषप्रद है उन्होंने हमें आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया है।

“मेदीचीना सोचीयाले” वाटिकन अलमोनेस के साथ विगत साल से कार्य कर रही है जहाँ वे गृहविहीन लोगों के स्वास्थ्य की जाँच और चिकित्सा की सुविधाएँ मुफ्त में उपलब्ध कराते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.