2017-01-11 16:27:00

संत पापा फ्राँसिस सांता मरिया अ सेत्तेविल्ले पल्ली की मुलाकात करेंगे


वाटिकन सिटी, बुधवार 11 जनवरी 2017(वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस रविवार 15 जनवरी को रोम स्थित ‘सांता मरिया अ सेत्तेविल्ले’ पल्ली के पुरोहितों और पल्लीवासियों से मुलाकात करेंगे।

एक साक्षात्कार में सांता मरिया अ सेत्तेविल्ले पल्ली के पल्लीपुरोहित डोन लुईजी तेदोल्दी ने कहा कि संत पापा फ्राँसिस सहायक पल्लीपुरोहित 47 वर्षीय डोन जुसेप्पे बेरारदोनी से मुलाकात कर उसे धीरज और सांत्वना देना चाहते हैं जो बीते दो वर्षों से गंभीर रुप से लकवा की बिमारी से ग्रस्त हैं। इस अवसर पर संत पापा पल्लीवासियों के लिए पवित्र यूखारिस्त का अनुष्ठान करेंगे।

संत पापा के अचानक पल्ली आने का खबर ने सबों को आश्चर्य में डाल दिया है पल्ली के पुरोहित और पल्लीवासी बहुत खुश हैं। 21 वर्षों से पल्ली पुरोहित के रुप में कार्यरत डोन लुईजी ने कहा कि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। रोम के इस कोने की छोटी सी पल्ली में संत पापा की मुलाकात को हमने कभी सोचा भी नहीं था।

डोन लुईजी ने बताया कि डोन जुसेप्पे उनके लिए बेटे के समान हैं। 14 वर्ष पहले वे ‘रेडेम्टोरिस मातेर’ गुरुकुल के छात्र के रुप में यहाँ आये और इसी पल्ली में उसका उपयाजक अभिषेक और 11 मई सन् 2003 में पुरोहिताभिषेक हुआ। उसने पल्ली के बच्चों और युवाओं के बीच काम किया। दो साल पहले गर्मी छुट्टी में पल्ली के युवाओं के साथ समर कैंप में गिर जाने से शरीर में चोट लगी और तब यह बिमारी शुरु हुई। डोन जुसेप्पे पल्लीवासियों और युवाओं के चहेते हैं।

पल्लीपुरोहित डोन लुईजी ने बताया कि सांता मरिया अ सेत्तेविल्ले एक युवा पल्ली है इसे 40 साल पहले स्थापित किया गया था परंतु गिरजाघर का उद्घाटन 15 जनवरी सन् 2000 ई. में किया गया। इस पल्ली में ख्रीस्तीयों की संख्या 6000 है, जिनमें 20 प्रतिशत से अधिक विश्वासी पल्ली के कार्यक्रमों में सक्रीय भाग लेते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.