2016-12-28 16:21:00

रीगा में तेजे के अखिल ख्रीस्तीय युवाओं को लिए संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार,28 दिसम्बर 2016 (सेदोक) लाटविया के रीगा में तेजे समुदाय द्वारा 28 दिसम्बर से 1 जनवरी तक अखिल विश्व ख्रीस्तीय युवाओं के लिए आशा की गवाही का संदेश दिया।

संत पापा फ्राँसिस ने युवाओं के लिए भेजे संदेश में आशा की गवाही पर विशेष जोर देते हुए लिखा कि युरोप और अन्य महादेशों से हजारों की संख्या में आप तेजे समुदाय द्वारा आयोजित रीगा में 39वें सभा में भाग लेने हेतु जमा हुए हैं। आप आशा की गवाही के विषय पर मनन चिंतन ओर प्रार्थना करेंगे। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि मैं आप लोगों के बहुत करीब हूँ। आपकी आशा को कोई भी छीन नहीं सकता है।

 संत पापा ने क्राकोव में विश्व युवा दिवस के दौरान संध्या प्रार्थना में ख्रीस्तीय विश्वास की महत्वपूर्ण वास्तविकता पर युवाओं का ध्यान केंद्रित कराते हुए कहा था कि प्रभु जब हमें बुलाते हैं तो वे यह देखते हैं कि हम उसके लिए क्या कर सकते हैं,  क्या हम उनके प्रेम को दूसरों के साथ साझा करने में सक्षम हैं। येसु आपको क्षितिज की ओर प्रस्थान करने हेतु आग्रह करते हैं न कि संग्रहालय की ओर।" (30 जुलाई 2016)

उन्होंने कहा कि अपने आराम के समय का त्याग कर पवित्र आत्मा की प्रेरणा से इस तीर्थयात्रा में भाग लेने हेतु आये आप सबों को मैं धन्यवाद देता हूँ।

ओर्थोडोक्स युवाओ, प्रोटेस्टेंट और काथलिक युवाओ इन दिनों आप सच्चे भाईचारे का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। आप इतिहास के पात्र बनने की इच्छा प्रकट करते हैं आपके  भविष्य का फैसला दूसरे नहीं बल्कि आप स्वयं करते हैं। आपके दैनिक जीवन में, आपके दिल में प्रभु को स्थान देने हेतु पापा आपको प्रोत्साहित करते हैं। येसु ही एक विश्वस्त मित्र हैं जो कभी हमें निराश नहीं करते हैं। येसु के साथ आप, सभी लोगों की भलाई के लिए, अपने गुणों और प्रतिभाओं का उपयोग करते हुए खुशी के साथ अपने भविष्य की ओर आगे बढ़ते चले जायें।

आज बहुत से लोग हिंसा, अन्याय, दुख और विभाजन के कारण घबराये और निराश हैं। उन्हें लगता है कि सब कुछ में बुराई ही मजबूत है। अतः मैं आपको आमंत्रित करता हूँ कि आप अपनी बातों और कामों से दिखा दें कि हमारे इतिहास में बुराई ही अंतिम शब्द नहीं है। हम प्रत्येक के लिए यह दया का समय है। कोई यह न सोचे कि वह ईश्वर की निकटता से, उनके कोमल प्रेम से दूर दो गया है। ( प्रेरितिक पत्र मिसरिकोरदिया ए मिसेरिया न. 21)

संत पापा ने अपनी आशा जाहिर करते हुए कहा कि रीगा में एक साथ बिताया हुआ पल अपनी कमजोरियों से उपर उठने और येसु में भरोसा रखने में मदद करेगा। प्रभु मसीह आपमें विश्वास और आशा रखते हैं। भाई रोजर के समान आप भी मित्रता के पुल का निर्माण करें और ईश्वर के प्रेम को दृश्यमान बनायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.