2016-12-28 15:39:00

अल्जीयर्स के महाधर्माध्यक्ष : संवाद और मुलाकात की हमारी कलीसिया


वाटिकन सिटी, बुधवार 28 दिसम्बर 2016 (सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने क्रिसमस की शाम को 72 वर्षीय फ्रेंच-अल्जीरियन येसु समाजी पौल डेसफारगेस को अल्जीयर्स का महाधर्माध्यक्ष नियुक्त किया। वे सन् 2009 से अल्जीरिया में हिप्पो और कोन्सटंटीन धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष थे।

महाधर्माध्यक्ष डेस्फारगेस ने 30 वर्षों तक कोन्सटंटीन के विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान की शिक्षा दी। सन् 1982 ई. में उन्हें अल्जीरिया की राष्ट्रीयता मिली। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें  द्वारा सन् 2008 में धर्माध्यक्ष नियुक्त किये जाने से पहले वे अल्जीयर्स में येसु धर्म समाजियों के प्रमुख अधिकारी थे।

वाटिकन रेडियो के संवाददाता सारा के साथ महाधर्माध्यक्ष डेस्फारगेस ने मुस्लिम राष्ट्र में अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों के बीच काम करने हेतु अपनी नियुक्ति के बारे में खुशी जाहिर करते हुए कहा, ″वहाँ काम करना एक बड़ी चुनौती है साथ ही यह प्रभु की कृपा है। अल्जीयर्स में अन्य धर्मावलंबियों के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। हम एक दूसरे की मदद करते तथा सहयोग देते हैं और यहां तक हमारे बीच दोस्ती का रिश्ता है।″ उन्होने कहा कि संबंध बनाये रखने के लिए उन्हें विशेष प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

महाधर्माध्यक्ष डेस्फारगेस ने अपने मिशन के बारे में कहा कि महाधर्माध्यक्ष के रुप में वे अल्जीयर्स के धर्माध्यक्षों के साथ मिलकर काथलिक कलीसिया में सभी लोगों का स्वागत और सबों के लिए काम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँसिस हमेशा कहा करते हैं कि हमारा प्रेरिताई कार्य दूर दराज शहर के बाहरी इलाकों तक पहुँचना है। हमारा कार्य क्षेत्र शहर का बाहरी इलाका है। यहाँ हम मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ ईश्वर के प्रेम का साक्ष्य देते हुए दया के कार्यों को करते हैं। उनके साथ हम खुलकर बातें करते हैं। यहाँ ख्रीस्तीयों और मुस्लमानों के बीच किसी तरह का तनाव नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.