2016-12-27 15:27:00

क्रिसमस समारोह कैदियों को राहत प्रदान किया


नई दिल्ली, मंगलवार 27 दिसम्बर 2016 (सीएनए न्यूज) : भारत में सबसे बड़ी तिहाड़ जेल के परिसर न. 4 में 19 दिसम्बर को (पीएमआई) भारत के कैदियों की प्रेरिताई द्वारा आयोजित क्रिसमस उत्सव में जेल के 2,000 से अधिक कैदियों भाग लिया।

दिल्ली के तिहाड़ जेल के बड़े परिसर में अन्य कैदियों के साथ आकाश राजकुमार भी जमीन पर चेहरे में एक बड़ी मुसकुराहट के साथ क्रिसमस कार्यक्रम देखने बैठा। प्रोग्राम शुरु होने का इन्तज़ार करते हुए उसने कहा कि जेल के अंदर उदासी और निराशा भरे जीवन में इस तरह के कार्यक्रम खुशी और रंगीला बना देते हैं।

राजकुमार ने कहा, ″मैं इस तरह के कार्यक्रमों को देखने की तमन्ना रखता हूँ जो हमें हमारे परिवारों के साथ साधारण जीवन जीने की आशा दे सके। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसे जगह में आउँगा। जब मैं यहाँ लाया गया तो मुझे लगा कि मैं आत्महत्या कर लूँ पर मेरे परिवार के लिए मुझे मज़बूत बनना पड़ा।″

 

24 वर्षीय राजकुमार दस महीनों से जेल में है और बलात्कार के केस में परीक्षण के लिए कोर्ट तक पहुंचने का इंतजार कर रहा है। राजकुमार दिल्ली के स्कूल में काम करता था उसका दावा है कि उसे फंसाया गया था।

एक अन्य कैदी राजेश शर्मा ने ऊकान्यूज से कहा,″धर्मबहनें हमारे लिए बाइबिल क्लास लेती हैं। हमें सकारात्मक और जीवन की उपयोगी बातें बतलाती हैं। हमारे प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा है। वे हमारी परेशानी या किसी भी समस्या का समाधान करने में हमें सलाह देती हैं।″

भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय समिति द्वारा मान्यता प्राप्त पीएमआई एक राष्ट्रीय स्वैच्छिक संगठन है इसमें पुरोहितों, धर्मबहनों और लोकधर्मियों को मिलाकर लगभग  6,000  स्वयंसेवक संलग्न हैं और वे देश के 800 जेलों में कैदियों की मदद करते हैं।

पीएमआइ प्रतिवर्ष कैदियों के लिए क्रिसमस और दूसरे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं जिससे कि कैदियों को थोड़ी खुशी मिले और उन्हें शांति और प्रेम का संदेश मिल सके।

पीएमआइ के क्षेत्रीय समन्वयक फादर सावरी राज ने ऊकान्यूज को बताया कि देश के विभिन्न जेलों में गत् 10 दिनें से पीएमआइ क्रिसमस कार्यक्रम, कैरोल और स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजन करती आ रही है। कैदियों को समाज का हिस्सा महसूस कराने का यह एक ही रास्ता है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.