2016-12-26 16:32:00

संत पापा ने रूसी विमान दुर्घटना में पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की


वाटिकन सिटी, सोमवार,26 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 26 दिसम्बर को अपराहन को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में उपस्थित हजारों यात्रियों और भक्त समुदाय के साथ मिलकर देवदूत का प्रार्थना के बाद क्रिसमस के दिन रुस के टीयू 154 विमान दुर्घटना में मारे गये 92 लोगों और उनके परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

संत पापा ने कहा,″ मैं सीरिया जा रही रूसी विमान की दुर्घटना में मारे गये लोगों के लिए हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूँ। विमान में सवार रूस के चर्चित और सेना के अधिकारिक बैंड एलेक्सेंड्रोफ़ एनसेंबल के सदस्यों, पत्रकारों और चालक दल के सदस्यों को ईश्वर अनंत शांति दे और रुस के लोगों और विमान दुर्घटना में पीड़ितों के परिजनों को सांत्वना और धैर्य प्रदान करे। कुवांरी माता मरियम लोगों की खोज हेतु संलग्न सभी को अपनी छत्रछाया में सुरक्षित रखे। सन् 2004 में सेना के अधिकारिक एलेक्सेंड्रोफ़ एनसेंबल बैंड ने वाटिकन में संत पापा जोन पौल द्वीतीय की 26 वीं परमाध्यक्षीय वर्षगांठ के अवसर पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया था।″

संत पापा फ्राँसिस ने वहाँ उपस्थित सभी लोगों को उनके लिए प्रार्थना करते का आह्वान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.