2016-12-26 15:22:00

संत पापा की ओर से यूक्रेन पीड़ितों के लिए क्रिसमस के नाम पर सहायता


वाटिकन सिटी, सोमवार,26 दिसम्बर 2016 (वी आर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस की ओर से पूर्वी यूक्रेन में मानवीय संकट से प्रभावित 2 लाख से अधिक लोगों ने क्रिसमस के लिए बहुत आवश्यक सहायता की पहली किस्त प्राप्त की।

वाटिकन में उदारता संगठनों एवं लोकोपकारी संस्थाओं का समन्वय करने वाली परमधर्मपीठीय समिति के कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पूर्वी यूक्रेन के टोनटस्क, लंगस्क, जापोरोह, कारकिव और ड्नेप्रोपेट्रोस्क क्षेत्र के मानवीय संकट से प्रभावित लोगों के लिए 6 करोड़ यूरो की सहायता राशि पहली किस्त के रुप में भेज दी गई और यह सहायता राशि धर्म या जातीय समूह की परवाह किए बिना जरुरत मंदों के बीच वितरित की जाएगी।

24 अप्रैल 2016 को संत पापा फ्राँसिस दवारा पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु व्यक्तिगत अपील की प्रतिक्रिया के रुप में यूरोप की काथलिक कलीसिया ने 12 करोड़ यूरो जमा की थी।

संत पापा ने फंड के वितरण की देख-रेख हेतु 'लोको में'  सहायक धर्माध्यक्ष जान सोबिलो की अध्यक्षता और यूक्रेन के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो गुजेरोट्टी के समन्वय में एक समिति की स्थापना की।

प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष क्लाउदियो के सहयोग से लोगों के लिए भोजन, आवास, चिकित्सा और स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं के लिए सहायता राशि का इस्तेमाल किया जाएगा।

शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त के रिपोर्ट अनुसार 2014 के मध्य में शुरू हुए पूर्वी यूक्रेन में चल रहे संघर्ष में 9758 लोग मारे गए और लगभग 23000 घायल हुए थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.