2016-12-21 15:19:00

संत पापा ने नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बने विभाग को आश्चर्यचकित कर दिया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्यों के साथ आकस्मिक मुलाकात कर उन्हें आश्चर्य में डाल दिया। संत पापा ने उन्हें करुणा की असाधारण जुबली वर्ष में किये गये सभी प्रयासों और कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।  

नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बने विभाग के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रीनो फिसिकेला ने संत पापा का स्वागत किया। संत पापा ने करीब 15 मिनट तक सदस्यों से बातें की।

महाधर्माध्यक्ष रीनो फिसिकेला ने ओसरवातोरे रोमानो को बताया, ″मानवता की एक महान भावना दिखाते हुए और हमारे बीच दोस्ती के संबंध को कायम रखते हुए, संत पापा हमें व्यक्तिगत रुप से ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएँ देना चाहते थे जुबली वर्ष के दौरान हमारे सभी प्रयासों के लिए और पुनः एकबार आभार प्रकट करना चाहते थे।″ 

उन्होंने कहा कि संत पापा की आक्समिक भेंट से वहाँ उपस्थित सभी लोग उनकी मिलनसारिता पर हैरान थे। संत पापा ने जयंती के अनुभव की खुशी को हमारे साथ साझा किया, साथ ही ‘करुणा के मिशनरी’ के विशेष महत्व को दोहराया।








All the contents on this site are copyrighted ©.