2016-12-21 16:09:00

संत पापा ने 'आतंकवाद की मूर्खता' से लड़ने का आग्रह किया


वाटिकन सिटी, बुधवार, 21 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : सत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 19 दिसम्बर को बर्लिन के एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में हिंसा के भयानक कृत्य में मरे हुए लोगों लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनके लिए प्रार्थना अर्पित की।

संत पापा की ओर से बर्लिन के महाधर्माध्यक्ष फ्रांसिस हेइनर कोच को प्रेषित एक तार संदेश में राज्य के सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने कहा कि सोमवार को बर्लिन के एक व्यस्त क्रिसमस बाज़ार में 12 लोगों की मृत्यु की खबर से संत पापा मर्माहत हैं और उनके लिए प्रार्थना करते हैं। उस हिंसा कांड में हुए घायलों की यथा शीघ्र सहायता के लिए चिकित्सा और सुरक्षा कर्मियों के प्रति संत पापा ने आभार व्यक्त किया है।

संत पापा उन सभी भले पुरुषों और महिलाओं के साथ हैं जिन्होंने आतंकवाद से लड़ने का बीड़ा उठाया है आतंकवाद की मूर्खतापूर्ण कृत्य को हमारी दुनिया में कोई स्थान न मिले।

विदित हो कि19 दिसम्बर को बर्लिन में एक व्यस्त क्रिसमस बाज़ार में ट्रक जान-बूझकर घुसाया गया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। और 48 लोग घायल हो गये हैं। जर्मन पुलिस ने इसे एक संदिग्ध आतंकवादी हमला बताया है.

उन्होंने 23 वर्षीय ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार वो पाकिस्तान का शरणार्थी है। जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए का कहना है कि वो फ़रवरी में जर्मनी आया था। एक स्थानीय अख़बार ने लिखा है कि पुलिस को मामूली अपराधों के संबंध में इस व्यक्ति की जानकारी थी मगर उसका चरमपंथ से कोई संपर्क नहीं था।








All the contents on this site are copyrighted ©.