2016-12-20 15:28:00

संत पापा द्वारा दक्षिण कोरिया के नए राजदूत का स्वागत


वाटिकन सिटी, मंगलवार,20 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 19 दिसम्बर को वाटिकन के लिए दक्षिण कोरिया के नये राजदूत जोंगह्यू जेओंग का स्वागत किया। वाटिकन में एक औपचारिक समारोह में राजदूत जोंगह्यू जेओंग ने परमधर्मपीठ के साथ राजनयिक मिशन के शुरु में संत पापा फ्राँसिस को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया।

66 वर्षीय जोंगह्यू जेओंग कानून में स्नातक है और क्योटो विश्वविद्यालय से कानून में डॉक्टर की उपाधि हासिल की है। वे कोरिया, जापान, जर्मनी और अमेरिका में कई विश्वविद्यालयों के अकाडमी के साथ जुड़े हुए हैं। जेओंग ने कोरियाई काथलिक धर्माध्यक्षीय कांफ्रेंस के जैवनैतिकता समिति में अपना योगदान दिया है। वे कानूनी इतिहास हेतु कोरियाई संघ के अध्यक्ष रहे हैं तथा कोरियाई नागरिक कानून एसोसिएशन और वाटिकन में कोरियाई राष्ट्रपति के विशेष दूत हैं। अपनी मातृभाषा कोरिया के अलावा वे एसपेरान्तो, जापानी, अंग्रेजी और जर्मन भाषाएँ बोलते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.