2016-12-20 15:32:00

संत पापा को एसीआर युवाओं ने दी ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएं


वाटिकन सिटी, मंगलवार,20 दिसम्बर 2016 ( वीआर सेदोक) : सत पापा फ्राँसिस ने सोमवार, 19 दिसम्बर को वाटिकन के कार्डिनल भवन मंडल में इटली के 12 धर्मप्रांतों से आय़े ″अजियोने काथोलिका इतालियाना″ (एसीआर) नामक इटली के काथलिक युवा संघ के युवाओं से मुलाकात की। युवाओं के साथ काथलिक युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मत्तेयो त्रुफेल्ली और शिक्षक भी उपस्थित थे।

 वहाँ उपस्थित युवाओँ की ओर से एक 13 वर्षीय बालक जोन ने संत पापा को ख्रीस्त जयन्ती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे संत पापा मे मिलकर और उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हैं।संत पापा के संदेश को वे अपने डायसिस के अन्य साथियों के साथ, अपने परिवारों और पल्लियों में साझा करेंगे।

 जोन ने कहा, ″हम आपको आपके 80वें जन्म दिवस की बधाई देते है। हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उसने आपको पापा बनने के लिए बुलाया। आप हमें उस येसु की ओर इंगित करते हैं जो हमें बहुत प्यार करते और हमें खुशियाँ देते हैं।″  

इस वर्ष हमारे समुदाय का नारा है : " खुशी के घेरे में"। इस वर्ष हम सुसमाचार की खुशी को हमारे परिवारों और पल्लियों में बाँट रहे हैं और यही हम प्रत्येक का मिशन है।

आप हमारे आदर्श हैं प्रतिदिन आप हमें दूसरों की मदद करने की शिक्षा देते हैं विशेषकर गरीब और लाचार लोगों की मदद हेतु छोटा ही काम क्यों न हो, वह हमें खुशी प्रदान करता है। हम अपने दैनिक जीवन में दूसरों की मदद अपने परिवार में, स्कूलों में और अवकाश के समय करने का प्रयास करते हैं।

 हम सब (एसीआर) इटली के काथलिक युवा संघ की 150 वीं वर्षगाठ मनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस संघ के इतिहास और संघ द्वारा स्थानीय कलीसियाओं को दी गई सेवाओं के बारे जानकार प्राप्त कर रहे हैं। आज हम भी अपने छोटे सेवा कार्यों द्वारा येसु के मित्र बनना चाहते हैं और हमारे समुदाय को सुन्दर, सौहार्दमय और मिश्नरी बनाना चाहते हैं।

अंत में जोन ने कहा, ″हम आने वाले वर्ष 29 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण आपके साथ त्योहार मनाएँगे और आपके वचनों को सुनेंगे। हम बच्चे और युवा सभी आपसे प्रेम करते हैं और आपके लिए प्रार्थनाएँ करते हैं।″      








All the contents on this site are copyrighted ©.