2016-12-19 11:04:00

प्रार्थना ईश्वर के हृदय को खोलने की कुँजी है, मान्यवर विगानो


वाटिकन सिटी, सोमवार, 19 दिसम्बर 2016 (सेदोक): वाटिकन सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी सच्चिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के उपलक्ष्य में ख्रीस्तयाग अर्पित करते हुए सच्चिवालय के प्रमुख मान्यवर दारियो विगानो ने कहा कि प्रार्थना ईश्वर के हृदय को खोलने की कुँजी है।

 

वाटिकन स्थित सन्त पेत्रुस महागिरजाघर में सोमवार को ख्रीस्तजयन्ती महापर्व के उपलक्ष्य में उन्होंने ख्रीस्तयाग अर्पित कर प्रवचन किया। प्रवचन में उन्होंने प्रभु येसु ख्रीस्त के आगमन एवं जन्म से जुड़ी घटनाओं पर चिन्तन किया और कहा कि हालांकि प्रति वर्ष हम सुसमाचारों में इन घटनाओं के बारे में पढ़ते हैं तथापि हर बार ये हमें आश्चर्यचकित करती हैं क्योंकि प्रभु का हर कार्य चमत्कार से परिपूर्ण रहा करता है।

 

प्रभु ईश्वर की दया एवं करुणा को पाने के लिये मान्यवर विगानो ने सतत प्रार्थना का आग्रह किया तथा सन्त पापा फ्राँसिस के शब्दों को उद्धृत कर कहा, "प्रार्थना वह चाभी है जो ईश्वर के हृदय को खोलती है। ईश्वर का हृदय सुरक्षा उपायों से सील नहीं है, उसे आप एक सामान्य चाभी यानि प्रार्थना से खोल सकते हैं क्योंकि ईश्वर का हृदय प्रेम से भरा है, वह एक पिता का हृदय है जो अपनी सन्तानों पर दयादृष्टि रखते हैं।"

मान्यवर विगानो ने कहा कि माँ मरियम एवं प्रेरितों के सदृश हम भी प्रार्थना करें क्योंकि प्रार्थना ही कलीसिया को आगे बढ़ने में समर्थ बनाती है।

वाटिकन सम्प्रेषण माध्यम सम्बन्धी सच्चिवालय से संलग्न मीडिया कर्मियों से उन्होंने अपील की कि ख्रीस्तजन्म की भावना में वे अपने-अपने कार्यस्थलों पर एक दूसरे की मदद करें, एक दूसरे के योगदान की सराहना करें तथा कार्यस्थल को सुन्दर एवं मैत्रीपूर्ण बनायें।

उन्होंने कहा, "मानवजाति के असीम प्रेम के लिये ईश पुत्र येसु ख्रीस्त ने देहधारण किया ताकि हमें जीवन और विपुल जीवन प्राप्त हो। मेरी भी मंगलकामना है कि आपके लिये तथा आपके सभी प्रिय जनों के लिये ख्रीस्तजयन्ती महापर्व एक पवित्र एवं हर्षोल्लास से परिपूर्ण अवसर सिद्ध हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.