2016-12-17 14:43:00

ख्रीस्तीय येसु के बताये मार्ग पर चलें, संत पापा फ्रँसिस


वाटिकन सिटी, शनिवार, 17 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : ″ख्रीस्तीयों को महान योहन बपतिस्ता को अपने आदर्श के रुप में लेना चाहिए, जिसने आने वाले मसीह का मार्ग तैयार करने हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी″ उक्त बातें संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 16 दिसम्बर को अपने प्रेरितिक निवास संत मार्था के प्रार्थनालय में ख्रीस्तयाग समारोह के दौरान धर्माध्यक्षों और पुरोहितों के 50 वर्षीय पुरोहिताभिषेक तथा दम्पतियों के विवाह की 50 वर्षीय सालगिरह के अवसर पर प्रवचन में कही।

संत पापा ने अपना प्रवचन संत योहन बपतिस्ता पर केंद्रित करते हुए कहा कि आगमन काल में विशेषकर इन दिनों के पाठों में हम संत योहन बपतिस्ता की बुलाहट और उसकी गवाही के बारे में पाते हैं।

योहन एक छोटे दीये के रुप में बड़े प्रकाश को इंगित करते हैं। ″निर्जन प्रदेश में पुकारने वाले की आवाज़ –प्रभु का मार्ग तैयार करो, उसके पथ सीधे कर दो।″ योहन बपतिस्ता ने आने वाले मसीहा को इंगित करते हुए लोगों को पश्चात्ताप का उपदेश दिया करता था। उसने लोगों से स्पस्ट शब्दों में कहा कि वे मसीह नहीं हैं, ″ मैं तो तुम लोगों को जल से पश्चात्ताप का बपतिस्मा देता हूँ, पर  जो मेरे बाद आने वाले हैं, वह मुझसे अधिक शक्तिशाली हैं। मैं उसके जूते उठाने योग्य भी नहीं हूँ। वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देंगे।″

योहन उस साइन बोर्ड के समान थे जिसका इशारा येसु ख्रीस्त को ओर था। यह उनकी महानता थी। फरीसियों और महायाजकों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वे मसीह है ?, उन्हें स्पस्ट शब्दों में उत्तर दिया ″मैं वह नहीं हूँ।″

 योहन विनम्र थे। उसने अपने आप को समर्पित कर दिया। उसने जो मार्ग अपनाया उसे बाद में येसु ने भी अपनाया था। जेल की उस अंधेरी काल कोठरी में एक व्यभिचारिणी की ईर्ष्या के कारण, एक नाचने वाली लड़की को खुश करने के लिए तथा एक शराबी की कमजोरी की वजह से उसे मौत की सजा दी गई।

संत पापा ने कहा आज के इस सुन्दर दिन में हम प्रत्येक को अपने आप से प्रश्न करना चाहिए कि क्या हम येसु ख्रीस्त के बताए हुए मार्ग पर चल रहे हैं?  यदि हाँ, तो आइए हम प्रभु को धन्यवाद दें। इन 50 वर्षों में येसु ख्रीस्त की गवाही देने के लिए धन्यवाद दें। संत पापा ने कहा, ″आइए हम प्रार्थना करें कि आगे के जीवन में भी योहन बपतिस्ता आप सभों को येसु ख्रीस्त की गवाही देने में आपका मार्ग दर्शक बने।″  








All the contents on this site are copyrighted ©.