2016-12-16 16:30:00

सीरिया में शांति सर्वोतम ख्रीस्त जयंती, कार्डिनल ताग्ले


वाटिकन रेडियो शुक्रवार, 16 दिसम्बर 2016 (वी आर) अन्तराष्ट्रीय कारितास के अध्यक्ष कार्डिनल अन्तोनियो ताग्ले ने अपने ख्रीस्त जयंती संदेश में कहा कि सीरिया में शांति बहाल सर्वोतम ख्रीस्त जयंती का त्योहार होगा।

उन्होंने कहा कि सीरिया में युद्ध की स्थिति एकदम अंधकारमय सर्दी के समान है लेकिन हम जानते हैं कि सर्दी के बाद वसंत ऋतु का आगमन होता है। उन्होंने कारितास के अपने सहकर्मियों से कहा कि आप लोगों के सहयोग और मदद से कारितास सीरिया में शांति कायम करने को प्रयासरत है।

अपने संदेश में उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि कारितास के कार्यकर्ता सीरिया के जन सामान्य लोगों के जीवन का अंग बनते हुए उनके दुःखों में अपने को सहभागी कर रहें हैं। “युद्ध की स्थिति ने उन्हें अपने घरों के फर्नीचरों को जलाने हेतु विवश कर दिया है जिससे वे अपने को गर्म रख सकें।” हम उन ग़रीबों, बुज़ुर्गों और बच्चों की याद करते हैं जिन्हें एक कमरे में सिमट कर रहना पड़ रहा है। कितने ही लोग हैं जिन्हें खुले आसमान में, लगातार बमबारी की स्थिति और अपने जीवन की सुरक्षा हेतु एक स्थान से दूसरे स्थान को भागना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, “युद्ध की इस स्थिति में सीरिया में शांति बहाल सर्वोतम ख्रीस्त जयंती होगा।”

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.