2016-12-13 15:10:00

इंडोनेशियाई कलीसिया द्वारा भुकंप प्रभावित लोगों की मदद जारी


जकार्ता, मंगलवार,13 दिसम्बर 2016(ऊकान): इन्डोनेशिया के आचे प्रांत में भुकंप से प्रभावित हजारों लोगों का मदद हेतु काथलिक पल्लियाँ, कई संगठन और लोग धन और उपयोगी वस्तुएँ जमा कर रहे हैं।

7 दिसम्बर को 6.5 तीव्रता से आये भूकंप ने मुस्लिम बहुल प्रांत को तबाह कर दिया। 100 से ज्यादा लोगों की मौतें हुईं। 750 घायल हैं और 3000 लोग बेघर हो गये हैं। पीदीए, जया,बीरेयेन और पीडी जिलों में 18 मस्जिद और सैंकड़ों भवन क्षतिग्रस्त हो गए।

कारितास इंडोनेशिया ने 12 दिसम्बर को एक बयान में कहा कि लोगों को आपातकालीन टेंट, गद्दे, कंबल, रसोई के बर्तन, स्वच्छ पानी, वयस्कों और शिशुओं के लिए खाद्य वस्तुएँ तथा आपातकालीन शौचालयों की जरूरत है।

अंतर्राष्ट्रीय इंडोनेशिया विवाट के कार्यकारी निदेशक फादर पॉल रहमत एसवीडी ने कहा कि कई काथलिक संगठन, पल्लियाँ, जकार्ता के लोग और इंडोनेशिया के अन्य भागों से भी लोगों ने संग्रह शुरू कर दिया है।

फादर रहमत ने कहा कि आचे में सहायता सामग्रियों के बटवारे में सावधानी बरती जाएगी क्योंकि कुछ भूकंप प्रभावित मुसलमान, गैर मुसलमानों से मदद करने के लिए प्रतिरोधी रहे हैं।

उन्होंने कहा, ″हमें मदद करने के लिए बुलाया गया है पर हमें भी इस क्षेत्र में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान देने की जरूरत है इसलिए हम स्थानीय नेटवर्क के सहयोग से काम करेंगे। हम जकार्ता के युवा लोगों को स्वयंसेवकों और मानवीय कार्यकर्ताओं के रुप आचे में काम करने के लिए तैयार कर रहे हैं।"

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूरवो नूग्रोहो ने कहा कि 11 दिसम्बर को एशिया के देशों से, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, संस्थानों, कंपनियों और नागर समाज से मानवीय सहायता की वस्तुएँ आचे में आ गई हैं।

विदित हो कि 8 दिसम्बर को आम दर्शन समारोह के दौरान संत पापा फ्राँसिस ने भूकंप पीड़ियों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना की थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.