2016-12-10 15:05:00

बांग्लादेश में संत पापा फ्राँसिस को आमंत्रित करेंगी प्रधानमंत्री हसीना


ढाका, शनिवार, 10 दिसम्बर 2016 (सेदोक):  बांग्लादेश के पहले कार्डिनल एवं ढाका धर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष पैट्रिक डी रोज़ारियो तथा  बांग्लादेश के लिए प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष जोर्ज कोचेरी ने प्रधानमंत्री सुश्री शेख हसीना से उनके कार्यालय में मुलाकात की।  

कार्डिनल डी रोज़ारियो ने अभिवादन में कहा, "मैं 600,000 ख्रीस्तीय समुदाय का प्रतिनिधित्व करता हूँ। मैं देश और प्रधानमंत्री के प्रति मेरी निष्ठा को व्यक्त करता हूँ।" बात चीत के दौरान कार्डिनल ने बताया कि हाल की रोम यात्रा में संत पापा से मुलाकात कर बांग्लादेश के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय परिणाम के बारे में बातें की और अगले साल संत पापा फ्राँसिस की बांग्लादेश यात्रा करने की इच्छा को प्रधानमंत्री जी को सूचित किया।

प्रधानमंत्री हसीना ने कहा कि वे प्रथम बांग्लादेशी कार्डिनल की नियुक्ति से बहुत खुश हैं। यह देश के लिए एक बहुत गर्व की बात है कि उनकी सेवा के लिए उन्हें मान्यता मिली है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे बांग्लादेश में संत पापा फ्राँसिस को आमंत्रित करते हुए एक पत्र लिखेंगी।

उन्होंने कहा कि देश में लोग चाहे किसी भी धर्म के मानने वाले हों, सदियों से शांति और सद्भाव के साथ जीवन व्यतीत करते आ रहे हैं। "बांग्लादेश में धर्म एक निजी मामला है, और धार्मिक छुट्टियाँ भी हर किसी के लिए हैं।"








All the contents on this site are copyrighted ©.