2016-12-09 16:22:00

वाटिकन द्वारा पुरोहिताई की तैयार हेतु नये निर्देश जारी


वाटिकन रेडियो, शुक्रवर, 09 दिसम्बर 2016 (वी.आर) वाटिकन के याजकों हेतु गठित धर्मसंघ ने पुरोहिताई की तैयारी के संदर्भ में एक नवीकृत निर्देश जारी किया है।

रातियो फंडामेतालिस इन्सतितुतियोनिस सचेरदोतिस (पुरोहिताई बुलाहट का उपहार) के नाम से निर्गत दस्तवेज को कुवारी मरिया के निष्कलंक गर्भधारण के अवसर पर 08 दिसम्बर को ला ओसरभातोरे रोमानो में प्रकाशित किया गया।

“पुरोहिताई बुलाहट का उपहार” ईश्वर के द्वारा कुछ लोगों के हृदय में प्रविष्ट किया गया एक दान है जिन्हें कलीसिया द्वारा एक गंभीर प्रशिक्षण देने की जरूरत है। ला ओसरभातोरे रोमानो को दिये गये अपने साक्षात्कार के दौरान वाटिकन याजकीय सम्मेलन के अधिकारी कार्डिनल बेनियामीनो स्तेला ने कहा कि यह भावी याजकों के प्रशिक्षण हेतु एक निर्देश प्रस्तुत करता है जिसे एक नवीनतम रुप में प्रकाशित किया गया है। उन्होंने दस्तावेज के नवीकृत रुप को तीन शब्दों में व्यक्त करते हुए कहा कि यह नम्रता, आध्यात्मिकता और आत्म परीक्षण जैसे विषयों की चर्चा करता है जो संत पापा फ्रांसिस की शिक्षा और आध्यात्मिकता विशेष कर धन के विषय में हमारी प्रवृति, अधिकारों का उपयोग, कठोर विधि परायणता और प्रसिद्धि या ख्याति प्राप्ति जैसे मुद्दों से प्रेरित है। 

कार्डिनल बेनियामीनो स्तेला ने पुरोहिताई की तैयारी कर रहे धर्मबधुओं को अपने छोटे संदेश में कहा, “आप हतोत्साहित न हों, येसु अपनी प्रतिज्ञा से कम हमें नहीं देते हैं। यदि आप उन पर विश्वास करते हैं तो वे अपनी ज्योति आप के ऊपर प्रकाशित होने देंगे विशेषकर उन परिस्थितियों में जब आप अपने को अंधकार, थकान और असफलता की स्थितियों में पाते हैं।

विदित हो की रातियो का प्रकाशन सन् 1970 में हुआ था जिसे 1985 में सामयिक बनाया गया। नवीकृत निर्देश “ऐतिहासिक, सामाजिक-सांस्कृतिक और कलीसियाई परिपेक्ष पर आधारित है।”    








All the contents on this site are copyrighted ©.