2016-12-09 15:32:00

प्रवासियों के साथ वस्तुओं जैसा व्यवहार


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 09 दिसम्बर 2016 (वीआर अंग्रेजी) संयुक्त राष्ट्र संघ और अन्य अन्तराष्ट्रीय संगठनों हेतु वाटिकन के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष इवान जुरकोविक ने प्रवासियों हेतु अन्तराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान कहा, “प्रावासियों के साथ बहुधा पराये के समान और वस्तुओं की भाँति व्यवहार किया जाता है उन्हें देश के लिए साधन के रूप में देखने के बदले खतरे के रुप में देखा जाता है।”   

जेनेवा के107वें सम्मेलन में अपना वक्तव्य देते हुए वाटिकन राजनयिक ने कहा “इस सांख्यिकी के पीछे वे लोग हैं जो हमारे अपने परिवार के अंग और मित्रों से भिन्न नहीं हैं।

 

उन्होंने कहा, प्रवास, “समन्वयन और विकास आपस में एक साथ जुड़े हैं जो परस्पर एक-दूसरे की सहायता करने वाली बातें हैं।” उन्होंने कहा कि प्रवासियों की सहभागिता तब सही और प्रभावकारी होती है जब हमें उन्हें अपनी अर्थव्यवस्था के विकास हेतु सहकर्मी का दर्जा देता और उनके मानवीय अधिकारों का सम्मान करता है।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.