2016-12-07 15:46:00

संत पापा ने मानव अधिकार के समर्थन की अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एवं मानव अधिकार को समर्थन देने हेतु अपील की।

बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के अंत में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रोत्साहित दो महत्वपूर्व दिवसों का स्मरण कर अपील की जिसमें 9 दिसम्बर को भ्रष्टाचार के खिलाफ तथा 10 दिसम्बर को मानव अधिकार को प्रोत्साहन देने हेतु सभा का आयोजन किया गया है।

संत पापा ने कहा, ″ये दो वास्तविकताएँ एक-दूसरे के साथ गहराई से जुड़ी हैं भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष नकारात्मक पक्ष है जो अंतःकरण तथा नागरिक जीवन के क्षेत्रों में निगरानी करता है। खासकर, जो सबसे अधिक जोखिम में हैं जबकि दूसरी ओर, मानव अधिकार सकारात्मक पक्ष है जिसे नवीकृत निर्णय के साथ प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए क्योंकि मानव व्यक्ति को उसके मौलिक अधिकारों के साथ प्रतिष्ठा पूर्ण पहचान से, किसी को वंचित नहीं किया जाना चाहिए। प्रभु इस दोहरी प्रतिबद्धता हेतु सहायता प्रदान करे।″ 

ज्ञात हो कि दिसम्बर 9 से 10 तक कसिना पीयो चतुर्थ में एक सभा का आयोजन किया गया है जिसमें विश्व भर के 80 महापौर भाग लेंगे।

सभा की विषयवस्तु है, ″यूरोप: शरणार्थी हमारे भाई।″

संत पापा ने अपने प्रेरितिक पत्र ‘लाओदातो सी’ में, हमारे सबसे छोटे भाई बहनों के प्रति हमारे हृदय के महान परिवर्तन की अपील की है तथा आग्रह किया है कि मानवीय संकट घटित होने के पूर्व ही उसे दूर करने के उपाय खोजे और यदि यह घटित हो जाए तो यह सुनिश्चित करें कि उस चुनौती का सामना करने एवं समय के साथ तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.