2016-12-07 15:08:00

नाबालिगों की सुरक्षा हेतु गठित समिति द्वारा एक नये वेबसाईट की शुरूआत


वाटिकन सिटी, बुधवार, 7 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): नाबालिगों की सुरक्षा हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति (पीसीपीएम) ने एक नये वेबसाईट को चालू किया है ताकि आयोग और उसकी प्रेरिताई की जानकारी उपलब्ध की जा सके।

वेबसाई इस समय ″बेटा फोरमैट″ में है जो चार श्रेणियों में विभक्त है, चंगाई एवं देखभाल, निर्देशन, शिक्षा तथा प्रार्थना दिवस। (यौन शोषण के शिकार एवं उससे बचाये गये लोगों के लिए।)

यह आसानी से कमीशन के बारे समाचार एवं जानकारियाँ भी उपलब्ध कराती है।

संत पापा ने औपचारिक रूप से 22 मार्च 2014 को नाबालिगों की सुरक्षा हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के सदस्य के रूप में 8 व्यक्तियों को नियुक्त किया था। उसी दिन प्रकाशित अपने एक दस्तावेज़ में उन्होंने लिखा था कि समिति का कार्य है, नाबालिकों तथा कमजोर लोगों की सुरक्षा हेतु रोमी कार्यालय को प्रभावशाली सुझाव प्रस्तुत करना तथा इस कार्य से संलग्न सभी लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करना।

″www.protectionofminors.va″ से जारी वेबसाईट अभी मात्र अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है किन्तु निकट भविष्य में इसे स्पानी, इताली, फ्रेंच तथा पोर्तुगाली भाषाओं में भी उपलब्ध किया जाएगा।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.