2016-12-05 14:27:00

हिन्दी बाईबिल क्वीज में हज़ारों ने हिस्सा लिया


नई दिल्ली, सोमवार, 5 दिसम्बर 2016 (ऊकान): उत्तर भारत के 25 धर्मप्रांतों से हज़ारों विद्याथिर्यों ने वार्षिक बाईबिल क्वीज में भाग लिया जिसकी शुरूआत पिछले साल हुई थी, खासकर, भारत के हिन्दी भाषी काथलिकों के लिए।

ऊका समाचार के अनुसार वार्षिक बाईबिल क्वीज का समापन रविवार 4 दिसम्बर को नई दिल्ली के संत माईकेल स्कूल में हुआ जहाँ विद्यार्थियों ने अंतिम प्रतियोगिता में भाग लिया।

कोहरा के कारण ट्रेनों में विलम्ब एवं कठिनाईयों के बावजूद 25 धर्मप्रांतों के कुल 350 टोपर विद्यार्थी एकत्रित हुए।

प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले प्रत्येक छः विभिन्न उम्र वाले विद्यार्थियों को 15,000 रू. का पुरस्कार दिया गया जबकि सांत्वना पुरस्कार के रूप में 5,000 रूपये दिये गये। 

पुरस्कार का प्रबंध आगरा क्षेत्रीय बाइबिल आयोग के अध्यक्ष बरेली के धर्माध्यक्ष इग्नासियुस डीसूजा ने की थी।

आगरा क्षेत्रीय बाइबिल संस्थान के निदेशक बाबू चिरायाथ  ने कहा कि अंतरधर्मप्रांतीय स्तर पर आयोजित इस बाईबिल क्वीज में कुल 11,500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।

हिन्दी बाईबिल क्वीज का आयोजन आगरा के बाइबिल आयोग ने मध्यप्रदेश, बिहार तथा नई दिल्ली के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर की थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.