2016-12-01 15:28:00

कृपा के रास्ते पर बाधाओं को पहचानें


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): हम सभी कृपा की बाधाओं से घिरे हैं, हमें उन बाधाओं की खोज करने की आवश्यकता है तथा प्रभु से कृपा मांगने एवं पापियों को पहचानने की। यह बात संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन स्थित संत मर्था के प्रार्थनालय में बृहस्पतिवार को ख्रीस्तयाग प्रवचन में कही।

आगमन के प्रथम सप्ताह में उन्होंने खाली शब्दों के छिपित शक्तियों पर प्रकाश डाला जिसका प्रयोग किसी बात को न्यायोचित ठहराने अथवा किसी पर दोषारोपण करने के लिए किया जाता है। उन्होंने ‘आध्यात्मिक गातोपारडीज्म’के विरूद्ध चेतावनी दी जो सबकुछ बदल देने की बात करता है किन्तु कुछ परिवर्तन नहीं लाता।

संत पापा ने ख्रीस्तीय जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति पर प्रकाश डालते हुए कहा, ″आपकी कृपा पाप की बाधा पर विजय पायेगी।″

उन्होंने विभिन्न प्रकार की बाधाओं के बीच अन्तर स्पष्ट करते हुए कहा कि एक खुली बाधा है जो अच्छी इच्छा से उत्पन्न होती है। उदाहरण के लिए साऊल कृपा से वंचित था किन्तु ईश्वर की इच्छा पूरी करने के लिए तत्पर। येसु ने साऊल को रोका और उसका मन परिवर्तन हो गया। संत पापा ने खुली बाधा को स्वस्थ कहा क्योंकि इसमें हम परिवर्तन की कृपा के लिए खुले होते हैं। वास्तव में, हम सभी पापी हैं। 

संत पापा ने ‘छिपित शक्ति’ को अत्यन्त खतरनाक बतलाया क्योंकि वे दिखाई नहीं पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए कृपा को प्राप्त करने के रास्ते पर विभिन्न तरह की बाधाएं होती हैं किन्तु हमें उनका पता लगाना चाहिए तथा उसे प्रभु के सम्मुख प्रस्तुत करना चाहिए ताकि वे हमें शुद्ध करें। संत स्तेफन ने संहिता के पंडितों की जिस बाधा को प्रकट किया उसमें वे यह दिखाने का प्रयास कर रहे थे कि वे यह सब ईश्वर की महिमा के लिए कर रहे थे। जिसको प्रकट करने पर स्तेफन को अपने प्राणों की कीमत चुकानी पड़ी।

संत पापा ने हमारे बीच की बाधाओं पर गौर करने की सलाह देते हुए कहा कि यह किस प्रकार की बाधा है? यह हमारे मन-परिवर्तन के रास्ते पर आता है।

संत पापा ने तीन प्रकार की छिपी शक्तियों को प्रकट किया- खाली शब्द, न्यायसंगत ठहराने के लिए प्रयुक्त शब्द तथा अभियोगात्मक शब्द।

संत पापा ने इन बाधाओं के बावजूद नहीं घबराने किन्तु प्रभु से प्रार्थना करने की सलाह दी जो महान शक्ति हैं और हमारी मदद कर सकते हैं। उनकी कृपा पाप की हर बाधाओं से हमें विजय दिला सकता है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.