2016-12-01 14:21:00

अप्रवासियों को न भूल जाएँ, फ्राँसीसी राजनीतिज्ञों से संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 1 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने फ्राँसीसी राजनीतिज्ञों से अपील की है कि वे अप्रवासियों को न भूल जाएँ जो युद्ध, गरीबी और हिंसा से भागकर आये हैं।

वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में फ्राँस के रौन अल्पस प्रांत से आये एक राजनीतिक दल को सम्बोधित करते हुए विगत दिनों में हुए हमले की याद कर संत पापा ने कहा, ″अंतरराष्ट्रीय संदर्भ में जो कुंठा और भय से ग्रस्त है तथा आक्रमणों एवं अंधाधुध हिंसा के निशाने पर है इन घटनाओं ने आपके देश को तोड़ दिया है, इसके बावजूद सार्वजनिक भलाई एवं लोगों के हित की भावना को बढ़ावा देना एवं उसके लिए प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण है।″

उन्होंने कहा कि इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि फ्राँसीसी समाज क्षमताओं और विविधताओं में समृद्ध है, जहाँ से, अवसरों को रास्ता दिया जा सकता है, बशर्ते कि स्वतंत्रता, समानता एवं भाईचारा की भावनाओं को भ्रम के रूप में बंद न किया जाए बल्कि उनकी असली नींव को समझा एवं उनका पता लगाया जाए।

उन्होंने कहा कि मूल्यों के लिए एक बहस छिड़ी हुई है जिसमें ख्रीस्तीय बेहतर विश्व के निर्माण हेतु सभी धर्मानुयायियों तथा सद् इच्छा रखने वाले लोगों, यहाँ तक कि जो नास्तिक हैं उनके साथ भी सहयोग करने के लिए बुलाये गये हैं।

संत पापा ने कहा कि सार्वजनिक हित की खोज उन्हें अनिश्चित स्थिति में जीने वाले लोगों की ओर ध्यान देने हेतु प्रेरित करे जिसमें वे अप्रवासियों को भी न भूल जाएँ जो युद्ध, गरीबी एवं हिंसा के कारण अपने देश से भाग कर आये हैं।

संत पापा ने फ्राँसिसी राजनीतिज्ञों से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा करने के द्वारा वे अपने उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए, अधिक न्यायपूर्ण एवं मानवीय समाज का निर्माण कर पायेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.