2016-11-29 15:05:00

कोस्टा रिका के राष्ट्रपति द्वारा संत पापा को धन्यवाद ज्ञापन


वाटिकन रेडियो, मंगलवार,29 नवम्बर 2016 (वी आर सेदोक): कोस्टा रीका के राष्ट्रपति लुईस गुईलेरमो सोलिस ने अपने देश में पिछले सप्ताह मध्य अमेरिका के दक्षिणी भागों में तूफान ‘ओटो’ से प्रभावित सभी लोगों के साथ एकजुटता और प्रार्थना के लिए संत पापा फ्राँसिस की अपील के मद्देनजर वाटिकन रेडियो के साथ बात की।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने गत रविवार 27 नवम्बर संत पेत्रुस महागिरजा के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के दौरान सभी विश्वासियों से प्रार्थना की अपील की थी।

राष्ट्रपति सोलिस ने वाटिकन रेडियो से कहा, "कोस्टा रिका के लोगों और सरकार ने बड़ी खुशी के साथ संत पापा फ्राँसिस के संदेश को ग्रहण किया। संत पापा ने कठिन समय में हमारी याद की, जब हम तूफान ‘ओटो’ के दर्द भरे अनुभव से गुजर रहे थे।  

उन्होंने कहा, ″संत पापा के शब्दों ने हमें खुशी प्रदान की और तूफान द्वारा गंभीर रुप से प्रभावित हजारों लोगों के बीच मरहम का काम किया।″

राष्ट्रपति सोलिस ने कहा, ″अब हम संभलने की स्थिति में हैं। हजारों की संख्या में कोस्टा रिका के लोग बेघर हो गये हैं। उनके पास कुछ भी संपत्ति नहीं है। इस संदर्भ में संत पापा के शब्द, मेरे देश वासियों के लिए आशा एवं प्रकाश की किरण है। मैं संत पापा के प्रति विशेष लगाव, निष्ठा और प्रेम व्यक्त करता हूँ और प्रार्थनाओं में हमें याद करने के लिए उन्हें सहृदय धन्यवाद देता हूँ।″

कोस्टा रिका में तूफान ओटो ने 9 लोगों को मार डाला। कई क्षेत्रों में कुछ घंटों की बारिस ने 5 हजार से अधिक लोगों को अपने घरों को छोड़ने हेतु मज़बूर कर दिया। कई शहर पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं।

रेकार्ड के अनुसार दक्षिणी तुफान ओटो ने मध्य अमेरिका को गंभीर आघात पहुँचाया है। बीते सप्ताह के गुरुवार को दक्षिणी निकारागुआ में दो तूफानों द्वारा भूस्खलन हुआ। तूफान ओटो की गति 175 कि. मी प्रति घंटा थी।

सन् 1851 के समय से रखे गये रेकाड के अनुसार कोस्टा रिका में कभी भी तूफान का सीधा प्रहार नहीं हुआ था.








All the contents on this site are copyrighted ©.