2016-11-28 16:22:00

संत पापा ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 28 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 28 नवम्बर को आयरलैंड के प्रधानमंत्री मान्यवर एनदा केन्नी से मुलाकात की, जिन्होंने क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन के देश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि इस सौहर्दपूर्ण मुलाकात में परमधर्मपीठ एवं आयरलैंड के ऐतिहासिक संबंधों की याद की गयी तथा सामाजिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में काथलिक कलीसिया के निरंतर सहयोग को रेखांकित किया गया।

प्रेस वक्तव्य में यह भी कहा गया कि मुलाकात के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र में काथलिकों की भूमिका के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया, विशेषकर, प्रत्येक व्यक्ति की प्रतिष्ठा के सम्मान को बढ़ावा देकर, सबसे कमजोर एवं असहाय लोगों से शुरू करते हुए।

अंततः उन्होंने देश-विदेश के कई मुद्दों पर भी चर्चा की जिसमें उन्होंने यूरोप में खासकर, विस्थापन, युवा बेरोजगारी तथा उन गंभीर विषयों पर विचार की जिन से महादेश को राजनीतिक एवं औद्योगिक दृष्टिकोण से संघर्ष करना है।  








All the contents on this site are copyrighted ©.