2016-11-24 15:37:00

संत पापा ने की वियेतनाम के राष्ट्रपति से मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 23 नवम्बर को, वाटिकन स्थित प्रेरित प्रासाद में वियेतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग से एक व्यक्तिगत मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया कि सौहार्दपूर्ण इस मुलाकात में संत पापा एवं वियेतनाम के राष्ट्रपति ने वार्ता तथा विकास हेतु सही साधन की निरंतर खोज की याद की जो आम भावना द्वारा पोषित होती है।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि मुलाकात में कलीसिया एवं वियेतनाम के बीच सहयोग पर प्रकाश डाला गया।

यह भी जानकारी दी गयी कि राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांग ने संत पापा फ्राँसिस को कांस्य आधार के साथ एक छोटा वाद्य यंत्र भेंट किया जबकि संत पापा ने अपने परमधर्माध्यक्षीय पदक एवं प्रेरितिक पत्र ‘एवानजेली गौदियुम’, ‘अमोरिस लेतित्स्या’ एवं ‘लाओदातो सी’ की प्रतियाँ भेंट की।

संत पापा से मुलाकात के उपरांत वियेतनाम के राष्ट्रपति ने क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महा धर्माध्यक्ष पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.