2016-11-23 15:44:00

अंतरधार्मिक वार्ता हेतु इस्लामी संस्कृति और संबंध संगठनों के प्रतिभागियों के साथ संत पापा फ्राँसिस की मुलाकात


वाटिकन सिटी, बुधवार, 23 नवम्बर 2016 (सेदोक) : वाटिकन के संत पौल षष्टम सभागार में बुधवार 23 नवम्बर को आम दर्शन समारोह के पहले संत पापा फ्राँसिस ने परमधर्मपीठीय परिषद द्वारा आयोजित अंतरधार्मिक वार्ता हेतु इस्लामी संस्कृति और संबंध संगठनों के संवर्धन में तेहरान से आये हुए प्रतिभागियों से मुलाकात की।

संत पापा ने उनका अभिवादन कर कहा, ″आपलोंगों से मिलकर मैं अत्यंत प्रसन्न हूँ। ईरान के राष्ट्रपति  हसन रोहानी जब यहाँ आये थे उनसे मिलकर भी मैं बहुत खुश था। इसके अलावा आपकी संस्कृति का एक बहुत अच्छा प्रभाव मुझमें पड़ा जब मैंने उप-राष्ट्रपति और  महिला प्रोफेसरों के एक समूह के साथ मुलाकात की थी। मैं सकारात्मक रुप से उनसे प्रभावित हुआ था। उस मुलाकात से मैं बहुत खुश और संतुष्ट था। आपलोगों को यहाँ देखकर मुझे बहुत खुशी मिली। आप अंतरधार्मिक वार्ता के लिए आये हुए हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण है।″ संत पापा ने उन्हें संवाद और भाईचारे दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद देते हुए संवर्धन के लिए शुभकानाएँ दी। 

दो दिवसीय वार्ता के दौरान मुस्लिम और ख्रीस्तीय विद्वानों ने ‘उग्रवाद और धर्म के नाम पर हिंसाः समर्थकों और अपराधियों के कारण’, ‘धर्म के लिए तर्कसंगत दृष्टिकोणः घायल मानवता के लिए आशा की निशानी’, ‘मानवता और उसके आम घर’, ‘एक बेहतर दुनिया हेतु धर्म का योगदान’ आदि मुद्दों पर अपना दृष्टिकोण साझा किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.