2016-11-22 14:25:00

‘संत पेत्रुस कोष’ के लिए एक नई वेबसाइट की शुरुआत


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 22 नवम्बर 2016 (सेदोक) : वाटिकन राज्य सचिवालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 21 नवम्बर 2016 से ‘संत पेत्रुस कोष’ के लिए ऑनलाइन एक नये वेबसाइट www.obolodisanpietro .va  की शुरुआत की गई है। वर्तमान में यह अंग्रेजी, इतालवी, स्पेनिश भाषा में उपलब्ध है पर जल्द ही अन्य भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।

विदित हो परंपरागत रुप से संत पेत्रुस और पौलुस के पर्व दिन विश्व के सभी काथलिक गिरजाघरों में जो दान दिये जाते हैं उन रुपयों को ‘संत पेत्रुस कोष’ में जमा किया जाता है। ‘संत पेत्रुस कोष’ के रुपयों को संत पापा स्वतंत्रतापूर्वक स्वेच्छा से विश्वव्यापी कलीसिया की जरूरतों के लिए, जरुरत मंद लोगों या समुदायों के बीच खर्च करते हैं। इस नये वेबसाइट के शुरु होने से लोकधर्मी किसी भी समय संत पापा के उदार कार्यों में अपना आर्थिक योगदान दे सकते हैं।

परमधर्मपीठ की इच्छा से बनाया गया यह नया वेबसाइट धार्मिक कार्यों के लिए संस्थान, वाटिकन राज्य की प्रशासन और सचिवालय के संचार के बीच एक महत्वपूर्ण तालमेल का नतीजा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.