2016-11-21 15:32:00

जयंती के आध्यात्मिक उपहार को संजोएँ, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 21 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 20 नवम्बर को, ख्रीस्त राजा महापर्व एवं असाधारण करुणा के जयन्ती वर्ष के समापन समारोह के उपरांत, संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में विश्वासी समुदाय के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया जिसके पूर्व उन्होंने विश्वासियों को सम्बोधित करते हुए अपनी कृतज्ञता की भावना प्रकट की।

करुणा के जयन्ती वर्ष में तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों के लिए विभिन्न अवसरों का आयोजन करने हेतु संत पापा ने नवीन सुसमाचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष रिनो फिसिकेल्ला को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

उन्होंने सैन्य दलों, अन्य सुरक्षा कर्मियों तथा स्वयंसेवकों के प्रति भी अपनी कृतज्ञता व्यक्त की और उन सभी लोगों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने दूर अथवा नजदीक से तीर्थयात्रा की तथा जयन्ती वर्ष के समापन समारोह में सहभागी हुए और जिन्होंने प्रार्थना तथा त्याग द्वारा आध्यात्मिक योगदान दिया।

संत पापा ने मठवासी धर्मबहनों की विशेष याद की जो 21 नवम्बर को विश्व मठवासी दिवस मनाते हैं।

उन्होंने प्रार्थना की कि माता मरियम सहायता दे ताकि सभी करुणा के जयन्ती वर्ष के वरदानों को अपने हृदयों में संजाकर रख सकें तथा उसमें बढ़ते हुए फल लायें।

वाटिकन सुरक्षों बलों की जानकारी अनुसार करुणा की जयन्ती वर्ष के समापन समारोह में करीब 70,000 विश्वासियों ने भाग लिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.