2016-11-21 15:54:00

कार्डिनल टोप्पो, एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 11वीं आमसभा हेतु विशेष दूत


वाटिकन सिटी, सोमवार, 21 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने श्रीलंका के कोलोम्बो में 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2016 तक आयोजित एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासंघ की 11वीं आमसभा (एफएबीसी) के लिए राँची महाधर्मप्रांत के कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो को अपना विशेष दूत नियुक्त किया है।

वे दो अन्य पुरोहितों के साथ अपने इस मिशन को पूरा करेंगे उनके नाम इस प्रकार हैं, माननीय फा. प्लासिदुस दी सिलवा तथा माननीय फा. जे डी अंतोनी।

एफएबीसी एशिया में धर्माध्यक्षों का एक स्वैच्छिक संघ है जो परमधर्मपीठ द्वारा मंजूरी प्राप्त कर स्थापित की गयी है। इसका उद्देश्य है अपने सदस्यों के बीच एकात्मता तथा एशिया की कलीसिया एवं समाज में कल्याण के प्रति उत्तरदायित्व को प्रोत्साहन देना।

एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासंघ की 10वीं आमसभा वियेतनाम में 2012 में हुई थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.