2016-11-18 15:14:00

आयरलैण्ड के फर्न्स में करुणा की जयंती वर्ष


आयरलैण्ड, शुक्रवार 18 नवम्बर 2016 (वी आऱ) आयरलैण्ड के दक्षिणी पूर्वी समुद्री किनारे पर बसा फर्न्स धर्माप्रान्त, देश के उन धर्मप्रान्तों में से एक है जो करुणा की विशिष्ट जयंती वर्ष माना रहा है।

फर्न्स के धर्माध्याक्ष डेनिस ब्रेनन ने फिलहाल रोम की यात्रा के दौरान अपनी वार्ता में लीदिया ओकाने को इस बात से अवगत कराया कि देश में करुणा की जयंती किस तरह से मनाई जा रही है।

उन्होंने कहा, “हम संत पापा फ्राँसिस ने वचनों का अनुपालन करते हुए, जहाँ उन्होंने कहा कि आप को रोम आने की जरूरत नहीं है आप अपने ही स्थान पर पवित्र द्वार खोल सकते हैं... हमने धर्मप्रान्तों के विभिन्न भागों में पाँच या छः पवित्र द्वारों को विभिन्न उद्देश्यों से खोला है।”    धर्माध्यक्ष ने कहा कि सभी पवित्र द्वारों पर विश्वासियों की संख्या बहुतायत में देखने को मिली है।

जयंती वर्ष की प्रभावकारिता के बारे में पूछे गये सवाल का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि करुणा के संदेश ने लोगों को अत्यधिक प्रभावित किया है। संत पापा के प्रवचन और अपने जीवन से लोगों को दिये गये उदाहरणों ने विश्वासियों में एक अमिट छाप छोड़ी है। वे उनके वचनों से प्रभावित हुए हैं जिसके कारण वे करुणा को अपने जीवन में जीने हेतु प्रयत्नशील जान पड़ते हैं। यह लोगों के हृदय और उनके जीवन में एक लम्बी अवधि तक बरकरार रहेगा।

विदित हो की करुणा की जयंती वर्ष का समापन इस सप्ताह 20 नवम्बर को ख्रीस्त राजा महोत्सव के द्वारा किया जायेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.