2016-11-17 14:37:00

भुकम्प पीड़ितों के प्रति संत पापा की सहानुभूति


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 17 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मध्य इटली में भुकम्प के शिकार लोगों के प्रति अपनी प्रार्थनामय एकात्मता को नवीकृत किया।

बुधवार को आमदर्शन समारोह के दौरान अपनी धर्मशिक्षा के उपरांत उन्होंने भुकम्प पीड़ितों, बीमारों एवं नवविवाहितों की याद की तथा उनके लिए प्रार्थना करने की अपील करते हुए कहा, ″हम पीड़ितों एवं उनके परिवार वालों के लिए प्रार्थना करें। हम उन लोगों के भले पड़ोसी बने रहें जिन्हें सम्पति एवं जीविका की अत्यधिक क्षति हुई है। 

 अपने अभिवादन में संत पापा ने इस बात को भी जोड़ा कि नवम्बर माह में, विशेष रूप से मृत विश्वासियों के लिए प्रार्थना की जाती है।

उन्होंने कहा, ″हम उन्हें न भूल जाएँ जिन्होंने हमें प्यार किया है एवं विश्वास में हमसे पहले परलोक सिधार गये हैं तथा जिन्हें कोई याद नहीं करता। युखरिस्त बलिदान में मध्यस्थ प्रार्थना सबसे उत्तम आध्यात्मिक मदद है जिसे हम उनकी आत्मा के लिए अर्पित कर सकते हैं।″








All the contents on this site are copyrighted ©.