2016-11-16 14:31:00

केरल के सत्ताधारी साम्यवादी काथलिकों की सहायता चाहते हैं


कोट्टायम, बुधवार, 16 नवम्बर 2016 (ऊकान): केरल के कोट्टायम शहर में 12 नवम्बर को करुणा के जुबली वर्ष समापन समारोह के दौरान साम्यवादी नेता मुख्य मंत्री पिनारायी विजयम ने काथलिकों से आग्रह किया कि वे उनकी सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों को पूरा करने में मदद करें।

 मुख्य मंत्री पिनारायी विजयम ने कहा, ″कल्याणकारी कार्यक्रमों में कलीसिया से समर्थन प्राप्त करने में मुझे कोई आपत्ति नहीं हैं।" मई महीने में सत्ता पर आयी उनकी सरकार चाहती है कि सरकारी अस्पतालों और स्कूलों में सुधार हो।  इन दो क्षेत्रों में ख्रीस्तीयों के कामों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि वे कलीसिया को सरकार के कार्यक्रमों में भागीदार बनाना चाहते हैं। सरकारी आवास और स्वच्छता में सुधार करने में भी कलीसिया सरकार की मदद कर सकती है।

धर्माध्यक्षीय परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल बसेलिओस क्लीमिस ने सरकार के साथ काम करने के लिए तत्परता व्यक्त की है। वे चाहते हैं कि समाज के सभी वर्गों को मदद मिले, न कि सिर्फ उन लोगों को जो साम्यवादी पार्टी को समर्थन देते हैं।

जुबली वर्ष समापन समारोह के आयोजक फादर माईकेल वेट्टिकाट के अनुसार समारोह के दौरान उन लोगों को सम्मानित किया गया जिन्होंने पछले वर्ष दया के कार्यों में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि 14 संस्थानों, आठ परिवारों, पांच विकलांगों और विशेष रूप से प्रतिभाशाली आठ धर्मबहनों व  पुरोहितों और पांच लोकधर्मियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।

विदित हो कि संत पापा फ्राँसिस ने 8 दिसम्बर, 2015 को पवित्र द्वार खोलकर दया के जुबली वर्ष की घोषणा की थी और दयालु होने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास करने के लिए सभी काथलिकों से आग्रह किया था। आधिकारिक तौर पर 20 नवंबर 2016 को रोम के संत पेत्रुस महागिरजाघर का पवित्र दरवाजा बंद कर दिये जाने के साथ ही जयंती वर्ष का समापन हो जाएगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.