2016-11-16 14:57:00

अमेरिका के धर्माध्यक्षीय महासभा के धर्माध्यक्षों के लिए संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, बुधवार, 16 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 15 नवम्बर को अमेरिका के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आमसभा के धर्माध्यक्षों के लिए एक वीडियो संदेश भेजा जो ″पांचवीं राष्ट्रीय हिस्पैनिक पास्टोरल एनकाउन्टर″ की तैयारी में एकत्रित हुए हैं।

संत पापा ने संदेश में अपने धर्माध्यक्ष भाइयों से ″मुलाकात की संस्कृति की शुरुआत करने″ और ″दीवार को तोड़ने तथा पुलों का निर्माण″ करने  का आग्रह किया।

″पांचवीं राष्ट्रीय हिस्पैनिक पास्टोरल एनकाउन्टर″  अमेरिका के धर्मप्राँतों में जनवरी 2017 से लेकर सितम्बर 2018 तक होगी।

संत पापा ने कहा कि अमेरिका की कलीसिया के लिए हिस्पानिक काथलिकों ने बहुत बड़ा योगदान दिया है और देते आ रहे हैं। अमेरिका की कलीसिया को उनके प्रति आभार प्रकट करना चाहिए।

संत पापा ने अमेरिका के धर्माध्यक्षों को याद दिलाया कि अमेरिका की कलीसिया अपने आप से बाहर निकलने और पुल का निर्माण करने के लिए बुलाई गई है।

″हमारी सबसे बड़ी चुनौती मुलाकात की संस्कृति का निर्माण करना है, जिसके द्वारा व्यक्तिगत और सामूहिक रुप से अपनी परंपराओं, अनुभवों और समृद्धियों को साझा किया जा सके तथा ″दीवारों को तोड़ते हुए पुलों का निर्माण किया जा सके। अमेरिका की कलीसिया अपनी आराम की जिन्दगी से बाहर निकल कर सहभागिता की खमीर बनने के लिए बुलाई गई है।″ 

संत पापा ने यह भी कहा कि "हमें ऐसे समाज में शुभ संदेश पहुँचाना है जहाँ सामाजिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिकता नष्ट होती जा रही है और ध्रुवीकरण बढ़ रही है। संत पापा की आशा है कि अमेरिका की कलीसिया को सभी स्तर पर अपने विचारों को व्यक्त करने और मेषपालीय आत्मनिरीक्षण का अवसर मिले।








All the contents on this site are copyrighted ©.