2016-11-15 14:49:00

नीदरलैंड के तीर्थयात्रियों को संत पापा फ्राँसिस का अभिवादन


वाटिकन सिटी, मंगलवार,15 नवम्बर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 15 नवम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर में नीदरलैंड से आये 2000 तीर्थयात्रियों का अभिवादन किया।

संत पापा ने कहा कि करुणा की जुबली के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में अभिवादन करते हुए वे बहुत खुश हैं। यह बहुत खुशी की बात है कि आप सभी पुरोहित और लोकधर्मी एक साथ मिलकर रोम की तीर्थयात्रा पर आये हैं। इस प्रकार आप नीदरलैंड की कलीसिया और संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ एकता को प्रकट करते हैं।

यह पवित्र वर्ष हमें दयालु पिता के चेहरे को दर्शाते हुए येसु ख्रीस्त के साथ हमारे संबंध को और मजबूत बनाता है। हम ईश्वर के प्यार के इस महान रहस्य को पूरी तरह कभी भी नहीं समझ पायेंगे। वे ही हमारी मुक्ति के श्रोत हैं। पूरी दुनियाँ और हम सभी को दिव्य करुणा की आवश्यकता है। यह हमें बचाता और जीवन देता है तथा ईश्वर के सच्चे पुत्र-पुत्रियाँ बनाता है। ईश्वर की मुक्ति का अनुभव हम विशेष रुप से मेल-मिलाप संस्कार द्वारा करते हैं। पाप स्वीकार पेटिका वह स्थान है जहाँ हमें अपने पापों की क्षमा और ईश्वर की दया प्राप्त होती है। यहीं से हम प्रत्येक के जीवन में परिवर्तन और कलीसिया में सुधार की शुरूआत होती है।

संत पापा ने अपने दिल को खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि वे ईश्वरीय करुणा का अनुभव करते हुए दया के साधन बन जायें और दिन प्रति दिन ईश्वर के करुणामय प्रेम और क्षमा का साक्ष्य दे सकें। आज लोग ईश्वर के प्रेम के लिए भूखे और प्यासे हैं। आप उन्हें ईश्वरीय प्रेम का अनुभव करने तथा मुक्तिदाता येसु ख्रीस्त को पुनः पाने में उनकी मदद करें।

संत पापा ने नीदरलैंड की कलीसिया को करुणामयी माता मरिया के चरणों में सुपुर्द करते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.