2016-11-14 16:06:00

संत पापा ने जर्मनी के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, सोमवार, 14 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 14 नवम्बर को वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में जर्मनी के राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों एवं उनके कोच से मुलाकात कर उनकी टीम भावना की सराहना की तथा उन्हें युवाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत करने की सलाह दी।

उन्होंने कहा, ″मैंने अकसर यह कहते हुए सुना है कि आपकी जीत पूरी टीम की जीत होती है।″ उन्होंने कहा कि वास्तव में प्रतिस्पर्धात्मक खेल में न केवल अनुशासन एवं व्यक्तिगत त्याग की बहुत अधिक आवश्यकता होती है किन्तु एक-दूसरे के सम्मान एवं दलीय भावना की भी, जिसके द्वार मैनशप्त अर्थात् टीम की विजय होती है साथ ही साथ फुटबॉल के क्षेत्र में आपके उत्तरदायित्वों की पहचान भी, खासकर, युवाओं के प्रति जो आपको एक आदर्श के रूप में देखते हैं।

संत पापा ने खिलाड़ियों के समर्पण की याद दिलाते हुए कहा कि खेल उन्हें एक विशेष उद्देश्य के लिए एक साथ समर्पित होने की मांग करता है। इस क्षेत्र में संत पापा ने गायक सितारों तथा गरीब देशों के बच्चों, युवाओं की मदद की प्रशंसा की।

यह प्रयास दिखलाता है कि किस तरह हम एक साथ उन सीमाओं से बाहर आ सकते हैं जो जरूरतमंदों एवं हाशिये पर जीवन यापन करने वालों के जीवन को दुर्गम और दंडित बना देते हैं। संत पापा ने कहा कि इस तरह वे एक अधिक न्यायी एवं संगठित समाज के निर्माण में बड़ा योगदान दे सकते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.